नई दिल्ली/पलवल: जिले में सोमवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक फौजी की मौत हो गई. होडल-पुन्हाना सड़क मार्ग पर धान मिल के पास एक बुलेट बाइक पर सवार राजस्थान निवासी गोपाल नामक फौजी ने सड़क पर खड़े ट्रक में पीछे से टक्कर मार दी. जिसमें फौजी की मौके पर ही मौत हो गई. ट्रक चालक ट्रक लेकर फरार हो गया.
सड़क दुर्घटना में एक फौजी की मौत इस घटना की सूचना आसपास के लोगों ने पुलिस को दी. सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर शव का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है. पुलिस ने ट्रक चालक की तलाश शुरू कर कर दी है.
थाना प्रभारी मोहम्मद इलियास ने बताया कि उनको सूचना मिली कि होडल-पुन्हाना सड़क मार्ग पर दुर्घटना में एक बाइक सवार युवक की मौत हो गई है. सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची जहां पर लोगों की भीड़ लगी हुई थी.
मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि सड़क पर एक ट्रक खड़ा हुआ था और सामने से एक गाड़ी आ रही थी जिसको देखकर बाइक सवार का संतुलन बिगड़ गया और खड़े ट्रक में टकरा गई. जिसमें उसकी मौके पर ही मौत हो गई.
पुलिस ने जब शव की पहचान करने के लिए उसकी तलाश ली तो उसकी जेब से एक आर्मी का कार्ड मिला जिसमें उसका नाम गोपाल निवासी परमदरा राजस्थान लिखा हुआ था. पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल में भिजवाया और पुलिस ने घटना की सूचना मृतक के परिजनों को दी.
मृतक के भाई हरिराम निवासी राजस्थान ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसका भाई आर्मी में था और वो घर से किसी काम के लिए फरीदाबाद गया था. जब वो वापस गांव लौट रहा था तो गोपाल की बाइक ट्रक से टकरा गई. जिसमें उसकी मौत हो गई. पुलिस ने मृतक के भाई हरीराम की शिकायत पर मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है और ट्रक चालक की तलाश शुरू कर दी है.