नई दिल्ली/पलवल:बीते दिनों पलवल जिले में रेप का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया था. रेप के मामले में एक 29 साल की महिला को रेप की आरोपी माना गया है. अब पुलिस ने इन मामले में महिला को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने इस महिला को अब न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
नाबालिग युवक पर ही दर्ज था केस
आपको बता दें कि सितंबर 2019 में आरोपी महिला ने उलटा नाबालिग युवक के खिलाफ रेप का मुकदमा दर्ज कराकर उसे गिरफ्तार करा दिया था. जिसके बाद कोर्ट ने नाबालिग युवक को निर्दोष मानते हुए पुलिस को आरोपी महिला के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार करने का आदेश दिया था.
ये था पूरा मामला
मामला सिंतबर 2019 का है आरोप है कि एक शातिर महिला ने एक युवक के खिलाफ दुष्कर्म का मामला महिला थाने में दर्ज करा दिया था. महिला ने शिकायत दर्ज कराई थी कि उसकी शादी दस वर्ष पूर्व हुई थी और चार वर्ष पहले करंट लगने से पति की मौत हो गई. जिसके बाद उसने पलवल में किराए के मकान में रहने लगी उसी दौरान पीडि़त का जान-पहचान एक युवक से हो गई. युवक जान-पहचान के मायने से महिला के घर आने-जाने लगा.