दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

पलवल के बघौल गांव के जंगल में मिला 8 साल की बच्ची का शव - फरीदाबाद बच्ची शव पलवल

फरीदाबाद की रहने वाली आठ साल की बच्ची का शव पलवल के बघौल गांव के जंगल से बरामद किया गया है. बच्ची एक दिन पहले अपने मामा के घर के लिए निकली थी.

8 year old girl dead body found in the forest
जंगल में मिला 8 साल की बच्ची का शव

By

Published : Sep 13, 2020, 2:08 PM IST

नई दिल्ली/पलवल:बघौल गांव के जंगल में आठ साल की मासूम का शव मिला है. बच्ची एक दिन पहले अपने मामा के घर जाने के लिए निकली थी, लेकिन बीच रास्ते से ही वो गायब हो गई. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

जंगल में मिला 8 साल की बच्ची का शव

जानकारी के मुताबिक बच्ची फरीदाबाद की सेक्टर-23 की रहने वाली थी. बघौला पुलिस चौकी इंजार्च इमरोज खान ने बताया कि पुलिस को कंट्रोल रूम से सूचना मिली थी कि गांव बघौला में सत्य सांई के पास एक शव पड़ा है. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव की तलाश की. पुलिस को शव वहां बने एक फार्म हाउस के पीछे झाड़ियों में मिला.

पुलिस ने अपने सूत्रों से शव की पहचान कराई तो उसकी पहचान फरीदाबाद सेक्टर 23 निवासी के तौर पर की गई. मौके पर पहुंचे मृतक बच्ची के पिता ने बताया कि उसकी बेटी की उम्र 8 साल है और गुरुवार को वो पास में रह रहे अपने मामा को फोन देने के लिए गई थी और वापस नहीं आई. जब वो वापस नहीं लौटी तो उसकी तलाश की गई. जब बच्ची का सुराग नहीं लगा तो पुलिस को इसकी सूचना दी गई. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details