दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

फरीदाबाद: अनियंत्रित ट्रैक्टर ने बच्चे को कुचला, ग्रामीणों ने किया रोड जाम - faridabad news

फरीदाबाद जिले के फतेहपुर गांव में तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने 8 साल के बच्चे को कुचल दिया. बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं गुस्साए ग्रामीणों ने सड़क पर जाम लगा दिया और आरोपी ट्रैक्टर चालक को गिरफ्तार करने की मांग की.

8 year old child accident in road accident
अनियंत्रित ट्रैक्टर ने बच्चे को कुचला

By

Published : Nov 3, 2020, 4:51 PM IST

नई दिल्ली/फरीदाबाद:फतेहपुर गांव में अनियंत्रित ट्रैक्टर ने सड़क पार कर रहे 8 साल के बच्चे को कुचल दिया. जिसके बाद ग्रामीणों ने रोड पर जाम लगाकर जमकर प्रदर्शन किया. बच्चे की सड़क हादसे के दौरान मौके पर ही मौत हो गई.

ग्रामीणों के मुताबिक 8 साल का बच्चा सड़क पार कर रहा था, तभी तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने उसे कुचल दिया. जिससे बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे के बाद ट्रैक्टर चालक फरार हो गया, जिसके बाद गुस्साए ग्रामीणों ने सड़क पर जाम लगा दिया.

ग्रामीणों का आरोप है कि इस इलाके में कई ईटों के भट्टे हैं, जिसके चलते लगातार यहां से ट्रैक्टरों की आवाजाही होती रहती है. आरोप है कि वो कई बार इसको लेकर शिकायत कर चुके हैं, लेकिन कोई भी सुनवाई नहीं होती.

मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर जा पहुंचे और अब लोगों को समझाने कोशिश में लगे हैं. पुलिस के मुताबिक परिजनों की शिकायत पर उन्होंने मामला दर्ज कर लिया है और जल्दी ही आरोपी ट्रैक्टर चालक को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details