नई दिल्ली/फरीदाबाद:फतेहपुर गांव में अनियंत्रित ट्रैक्टर ने सड़क पार कर रहे 8 साल के बच्चे को कुचल दिया. जिसके बाद ग्रामीणों ने रोड पर जाम लगाकर जमकर प्रदर्शन किया. बच्चे की सड़क हादसे के दौरान मौके पर ही मौत हो गई.
ग्रामीणों के मुताबिक 8 साल का बच्चा सड़क पार कर रहा था, तभी तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने उसे कुचल दिया. जिससे बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे के बाद ट्रैक्टर चालक फरार हो गया, जिसके बाद गुस्साए ग्रामीणों ने सड़क पर जाम लगा दिया.