नई दिल्ली: नवरात्रों के लिए महज 2 दिन का वक्त रह गया है. ऐसे में बीते दिन कालकाजी मंदिर के बंद रहने के ऐलान के साथ ही श्रद्धालुओं के मन में यह सवाल है कि वो इस साल देवी मां के दर्शन कर पाएंगे या नहीं. हालांकि, झंडेवाली माता मंदिर की ओर से साफ किया गया है कि नवरात्रों के दौरान मंदिर को श्रद्धालुओं के लिए खोला जाएगा. इसके साथ ही घर पर ही देवी मां के दर्शन और प्रसाद के लिए यहां रोजाना 8 रथ यात्रा दिल्ली के अलग-अलग इलाकों से निकालने की प्लानिंग की जा रही है.
गुरुवार को ईटीवी भारत से खास बातचीत में मंदिर के पुजारी भीम जी ने बताया कि हर बार की तरह इस बार भी लोग नवरात्रों के दौरान झंडेवाली माता मंदिर में पूजा-अर्चना के लिए आ सकेंगे. लोगों को कोई असुविधा न हो इस लिए यहां पर सैनिटाइजेशन, मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग जैसी तमाम शर्तों का पालन करने के लिए स्टाफ की तैनाती की गई है. पुजारी ने बताया कि मंदिर को नवरात्रों के लिए ही सजाया जा रहा है.