दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

नवरात्र में झंडेवाली मंदिर से निकलेंगी रोजाना 8 रथयात्रा, श्रद्धालुओं को घर बैठे होंगे देवी मां के दर्शन - दिल्ली में झंडेवाली माता मंदिर

दिल्ली में झंडेवाली माता मंदिर से नवरात्रों में निकलेंगी रोजाना 8 रथयात्रा. मंदिर में सैनिटाइजेशन, मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग जैसी तमाम शर्तों का पालन करने के लिए स्टाफ की तैनाती की गई है.

rath yatras from Jhandewali temple in Navratri
नवरात्रों में झंडेवाली मंदिर से रथयात्रा

By

Published : Oct 15, 2020, 4:24 PM IST

नई दिल्ली: नवरात्रों के लिए महज 2 दिन का वक्त रह गया है. ऐसे में बीते दिन कालकाजी मंदिर के बंद रहने के ऐलान के साथ ही श्रद्धालुओं के मन में यह सवाल है कि वो इस साल देवी मां के दर्शन कर पाएंगे या नहीं. हालांकि, झंडेवाली माता मंदिर की ओर से साफ किया गया है कि नवरात्रों के दौरान मंदिर को श्रद्धालुओं के लिए खोला जाएगा. इसके साथ ही घर पर ही देवी मां के दर्शन और प्रसाद के लिए यहां रोजाना 8 रथ यात्रा दिल्ली के अलग-अलग इलाकों से निकालने की प्लानिंग की जा रही है.

नवरात्रों में झंडेवाली मंदिर से रथयात्रा
नवरात्रों में होंगे दर्शन


गुरुवार को ईटीवी भारत से खास बातचीत में मंदिर के पुजारी भीम जी ने बताया कि हर बार की तरह इस बार भी लोग नवरात्रों के दौरान झंडेवाली माता मंदिर में पूजा-अर्चना के लिए आ सकेंगे. लोगों को कोई असुविधा न हो इस लिए यहां पर सैनिटाइजेशन, मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग जैसी तमाम शर्तों का पालन करने के लिए स्टाफ की तैनाती की गई है. पुजारी ने बताया कि मंदिर को नवरात्रों के लिए ही सजाया जा रहा है.


कैसे निकलेगी यात्रा


रथ यात्रा के विषय में बताते हुए उन्होंने कहा कि यह यात्राएं लोगों के घरों तक जाएंगी और मां की चुनरी और प्रसाद पहुंचाएंगी. इसके लिए अभी जगह निर्धारित नहीं हुई है लेकिन कोशिश की जा रही है कि दिल्ली भर में इन यात्राओं को निकाला जाए ताकि कोई भी श्रद्धालु मां के दर्शन से वंचित ना रहे. उन्होंने कहा कि इसका एक मकसद यह भी है कि ज्यादा से ज्यादा लोग घरों में बैठकर ही मां के दर्शन करें और मंदिर में भीड़ ना बढ़े.


नहीं होगा भंडारा


इससे अलग भीम पंडित बताते हैं कि इस बार भंडारा नहीं होगा बल्कि भक्तों को पहले से पैक किया गया प्रसाद मिलेगा. मंदिर में इंतजाम कुछ इस तरह किए गए हैं कि कम समय में ज्यादा से ज्यादा श्रद्धालु मां के दर्शन कर सकें और पुण्य कमा सकें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details