नई दिल्ली/फरीदाबाद: जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. पिछले 24 घंटों में कोरोना के 50 नए मामले सामने आए हैं. जिसके बाद जिले में कोरोना के कुल मरीजों की संख्या 665 हो गई है. वहीं पिछले 24 घंटों में 55 मरीजों को डिस्चार्ज कर दिया गया है.
फरीदाबाद: पिछले 24 घंटों में 50 नए कोरोना मामले आए सामने, 55 मरीज हुए डिस्चार्ज - नए कोरोना मरीज फरीदाबाद
फरीदाबाद में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 50 नए मामले सामने आए हैं. वहीं 55 मरीजों को डिस्चार्ज कर दिया गया है. जिले में अब कोरोना के कुल मरीजों की संख्या 665 हो गई है.
जिला स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार जिले में अभी कुल 13401 यात्रियों को सर्विलांस पर लिया गया है. जिनमें से 4975 लोगों का 28 दिन का निगरानी पीरियड पूरा हो चुका है. वहीं अब 8415 लोगों को अभी भी निगरानी में रखा गया है. वहीं कॉल सर्विलांस में रखे गए लोगों में से 12736 होम आइसोलेशन पर हैं.
जिले में अबतक 14171 लोगों के सैंपल लैब में जांच के लिए भेजे गए थे. जिनमें से 12931 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. वहीं 575 लोगों की रिपोर्ट आने बाकी है. वहीं अब तक 665 लोगों के सैंपल कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. जिनमें से 226 मरीजों को अस्पताल में दाखिल कराया गया है. वहीं 189 पॉजिटिव मरीजों को घर में ही आइसोलेट किया गया है. कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 239 है. जिले में अभी तक 11 लोगों की कोरोना की वजह से मौत हो चुकी है.