नई दिल्ली/फरीदाबाद: फरीदाबाद जेल में लगातार मोबाइल फोन मिल रहे हैं. एक बार फिर सर्च अभियान के दौरान 5 मोबाइल फोन, 3 सिम और 1 बैटरी बरामद की गई है.
फरीदाबाद: जेल प्रशासन पर उठे सवाल, 10 कैदियों के पास से मिले 5 मोबाइल फोन
जेल प्रशासन ने जेल में चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान 10 कैदियों के पास से 5 मोबाइल फोन बरामद किए गए.
जेल प्रशासन पर उठे सवाल
जेल प्रशासन के शक होने पर नीमका गांव स्थित जेल में आकस्मिक चेकिंग अभियान चलाया गया. इस दौरान 10 कैदियों से 5 मोबाइल फोन, सिम कार्ड और बैट्री बरामद हुई.
जेल में बैठे कैदियों के पास से मोबाइल फोन मिलना जेल की सुरक्षा पर सवालियां निशान खड़े करता है, क्योंकि बिना मिलीभगत के जेल के अंदर मोबाइल फोन पहुंचना नामुमकिन है.
10 कैदियों के खिलाफ मामला दर्ज
बहरहाल डीएसपी सचिन कुमार ने 10 कैदियों के खिलाफ थाना सदर पुलिस में मुकदमा दर्ज कराया है, लेकिन सवाल ये उठता है कि जब कैदी फोन इस्तेमाल करते हैं तो ये जेल प्रशासन को नज़र क्यों नहीं आता है. क्या जान बूझकर जेल प्रशासन आंखों पर पट्टी बांध लेता है ?