दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

पलवल में 47 हजार किसान उठा रहे पीएम सम्मान निधि योजना का लाभ - Palwal news

पलवल में 70 हजार किसानों ने पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ उठाने के लिए आवेदन किया. इनमें से 47 हजार किसानों को अभी तक इस योजना का लाभ मिल रहा है.

47 thousand farmers are taking benefits of PM Samman Nidhi scheme
47 हजार किसान उठा रहे पीएम सम्मान निधि योजना का लाभ

By

Published : Mar 7, 2020, 2:53 PM IST

पलवल:बरसात के कारण किसानों कि नष्ट हुई फसल के चलते किसानों ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना से 47 हजार किसानों ने योजना का लाभ उठाया. कृषि विभाग के उपनिदेशक डॉ. महावीर ने बताया कि सभी किसानों की वैरीफिकेशन के लिए सरकार ने दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं.

किसान उठा रहे हैं पीएम सम्मान निधि योजना का लाभ

किसानों को मिल रहा है किसान सम्मान निधि योजना का लाभ

कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के उपनिदेशक डॉ. महावीर सिंह ने बताया कि जिला पलवल में अभी तक लगभग 70 हजार किसानों ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ लेने के लिए पंजीकरण कराए थे, जिसमें से लगभग 47 हजार किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ दिया जा चुका है.

जारी किए दिशा-निर्देश

कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के उपनिदेशक डॉ. महावीर सिंह ने बताया कि योजना का लाभ लेने के लिए कुछ किसानों ने कॉमन सर्विस सेंटर (सी.एस.सी.) पर आवेदन किया था. उन किसानों की वैरीफिकेशन के लिए सरकार ने दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं.

ये भी जानें-कोरोना के डर से गुरुग्राम के उद्योगपतियों ने होली मिलन समारोह किया रद्द

उन्होंने बताया कि जिन किसानों ने कॉमन सर्विस सेंटर (सी.एस.सी.) से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन किया है और उनके फार्म अभी तक मंजूर नहीं हुए हैं.

योजना में त्रुटि को किया जाएगा दूर

उन्होंने बताया कि वो किसान कृषि विभाग के कार्यालय से निर्धारित पर्फोमा को भरकर सी.आई.एस. कार्यालय में स्थित उपमंडल कृषि अधिकारी कार्यालय पलवल में संपर्क कर सकते हैं. उन्होंने बताया कि जिन किसानों के नाम और बैंक खाते में त्रुटियां हैं, वो किसान उपमंडल कृषि अधिकारी कार्यालय पलवल में अपने दस्तावेज सहित संपर्क करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details