नई दिल्ली/पलवल: जिले के ट्रैक्टर मार्केट में शुक्रवार की देर रात एक 40 साल की व्यक्ति की हत्या करने का मामला सामने आया है. अज्ञात बदमाशों ने व्यक्ति की डंडा से हमला कर हत्या कर फरार हो गए. हत्या की वारदात दुकान के बाहर लगे सीसीटीवी में कैद हो गई.
सूचना मिलते ही शहर की पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने मृतक के शव को शिनाख्त और पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भिजवाया दिया है. थाना प्रभारी नायब सिंह ने बताया कि उन्हें सूचना मिली की ट्रैक्टर मार्केट में दुकान के बाहर के एक व्यक्ति मृत अवस्था में पड़ा हुआ है, जिसके शरीर से खून बह रहा है. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पहचान कराने का प्रयास किया.