दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

फरीदाबाद में ओला कार ड्राइवर को लूटने वाले 4 आरोपी गिरफ्तार - ओला कार लूट फरीदाबाद

फरीदाबाद में ओला कार ड्राइवर की लाठी-डंडों से पिटाई के बाद बदमाशों ने 12 हजार रुपए और फोन छीन लिया था. पुलिस ने मुस्तैदी दिखाते हुए 4 बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है.

फरीदाबाद में ओला कार ड्राइवर को लूटने वाले 4 आरोपी गिरफ्तार
Faridabad 12 thousand rupees loot

By

Published : Feb 14, 2021, 10:16 PM IST

नई दिल्ली/फरीदाबाद: जिले की क्राइम ब्रांच टीम ने राहगीरों को लूटने की योजना बनाते वाले 4 आरोपियों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है. इंस्पेक्टर विमल राय ने जानकारी देते हुए बताया कि हमारी टीम ने आरोपी कृष्ण,नितिन,मयूर,शाहरुख को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है.उन्होंने बताया कि हमें सूचना मिली थी कि थाना पल्ला एरिया में 4 आरोपी लूट की योजना बना रहे हैं. प्राप्त सूचना के आधार पर तुरंत कार्रवाई करते हुए पुलिस ने सभी चारों आरोपियों को थाना पल्ला एरिया से दबोचा लिया.

आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज:थाना पल्ला पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ लूट की कोशिश और आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है. जब पुलिस ने आरोपियों से सख्ती से पूछताछ की तो पूछताछ में सनसनीखेज खुलासा हुआ. पूछताछ में आरोपियों ने फरीदाबाद में ओला कार ड्राइवर की लाठी-डंडों से पिटाई के बाद 12 हजार रुपए और फोन छीनने की बात कबूली. आरोपियों ने ओला कार ड्राइवर के साथ लूटपाट की घटना को अंजाम मैन मथुरा रोड रेडिसन होटल के पास दिया था.

ये भी पढ़ें:8 साल से फरार चल रहे ठग को इकोनॉमिक ऑफेंस विंग ने किया गिरफ्तार

पुलिस ने बताया कि मुख्य आरोपी मयूर पहले भी चोरी के कई मामलों में जेल की हवा खा चुका है. क्राइम ब्रांच सेक्टर-30 की टीम ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपियों से एक देसी रिवॉल्वर, एक बटनदार चाकू, एक लोहे की रॉड, एक लकड़ी का डंडा बरामद किया गया है.

आरोपियों को 2 दिन की पुलिस रिमांड: पुलिस टीम ने आरोपियों को अदालत में पेश कर 2 दिन की पुलिस रिमांड पर लिया है. रिमांड के दौरान पुलिस आरोपियों से गहनता से पूछताछ करेगी जिससे कई अन्य मामलों का भी खुलासा हो सकता है. रिमांड के दौरान पुलिस कैब ड्राइवर से लूटे गए 12 हजार रुपए और मोबाइल फोन को बरामद करने की कोशिश करेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details