नई दिल्ली/फरीदाबाद: दिल्ली से सटे फरीदाबाद में दोहरे हत्याकांड की गुत्थी को सुलझाते हुए फरीदाबाद पुलिस ने मुख्य आरोपी सहित 4 आरोपियों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है. पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए बताया की हत्या की वजह कुछ फोटोग्राफ्स फोटो थे, जिन्हें लेकर मृतक सुखबीर मुख्य आरोपी विष्णु की बहन को ब्लैकमेल कर रहा था.
डबल मर्डर केस में मुख्य आरोपी सहित 4 गिरफ्तार क्या है पूरा मामला ?
बता दें कि बीती 11 अगस्त को फरीदाबाद के जसाना गांव में घर में घुसकर दिन दहाड़े पति-पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपियों ने घर में लूटपाट की और मौके से फरार हो गए. जिनकी तस्वीरें सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई थी.
पुलिस ने उसी सीसीटीवी की मदद से उन तक पहुंचने में कामयाबी हासिल की है. जिसमें से मुख्य आरोपी विष्णु को फरीदाबाद से और बाकी तीनों आरोपियों को मेरठ से गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक इसमें मुख्य आरोपी मृतिका मोनिका की भाभी का भाई है. जिसने अपने तीन अन्य साथियों के साथ घटना को अंजाम दिया.
फोटोग्राफ्स को लेकर हुआ पति-पत्नी का कत्ल
पुलिस के मुताबिक मुख्य आरोपी विष्णु ने पूछताछ में बताया की मृतिका मोनिका के पति सुखबीर के पास उसकी बहन के कुछ फोटोग्राफ्स थे. जिन्हें लेकर सुखबीर उसकी बहन को ब्लैकमेल कर रहा था. जिसके बारे में उसकी बहन ने उसे रक्षाबंधन के दिन बताया था और फिर विष्णु ने रैकी कर प्लानिंग के तहत घटना को अंजाम दिया.
एसीपी धारणा यादव ने बताया की आरोपियों ने पति-पत्नी को बंधक बना कर हत्या करने के बाद घर में लूटपाट की. आरोपियों ने घर में रखा कुछ कैश, ज्वैलरी और मृतक दंपती के मोबाइल फोन भी लूट लिए. लूट का सारा सामान अभी आरोपियों से बरामद करना है. पुलिस ने आरोपियों को अदालत में पेशकर रिमांड पर ले लिया है.