दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

पलवल: सीआईए पुलिस ने तीन वांछित अपराधियों को किया गिरफ्तार - तीन वांछित अपराधी गिरफ्तार पलवल

पलवल में कई संगीन वारदातों को अंजाम देने वाले तीन वांछित अपराधियों को सीआईए पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. तीनों आरोपियों पर लूट, हत्या का प्रयास और चेन स्नेचिंग के कई मामले दर्ज हैं.

3 wanted criminals arrested by cia police palwal
सीआईए पुलिस ने तीन वांछित अपराधियों को किया गिरफ्तार

By

Published : May 30, 2020, 9:33 AM IST

नई दिल्ली/पलवल:अपराध जांच शाखा पुलिस ने तीन वांछित आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इनमें से दो आरोपियों पर 20-20 हजार का ईनाम भी घोषित था. तीनों आरोपियों पर दर्जन भर से अधिक संगीन वारदातों को अंजाम देने का आरोप है. पुलिस ने तीनों आरोपियों को अदालत में पेश कर दो दिन की रिमांड पर लिया है.

सीआईए पुलिस ने तीन वांछित अपराधियों को किया गिरफ्तार

पुलिस अधीक्षक दीपक गहलावत ने बताया कि सीआईए इंचार्ज अशोक कुमार को मुखबिर से सूचना मिली थी कि किठवाड़ी गांव निवासी संजय को गोली मारने वाले तीनों आरोपी किठवाड़ी पुल के पास मौजूद हैं. सूचना मिलते ही पुलिस ने मौसम की दबिश दी और तीनों आरोपियों को काबू कर लिया. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि तीनों का नाम सुनील, लोकेश निवासी किठवाड़ी गांव और अर्जुन निवासी चांदहट गांव है.

पुरानी रंजिश के चलते संजय को मारी गोली

पूछताछ में सुनील ने बताया कि उसकी गांव के ही संजय और उसके परिवार से पुरानी रंजिश चली आ रही है. जिसको लेकर उसने लोकेश और अर्जुन के साथ 21 मई की रात को संजय को गोली मार दी और मौके से फरार हो गया. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस संबंध में चांदहट थाना पुलिस ने संजय के भाई दिगंबर की शिकायत पर मामला दर्ज किया था. जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

कई संगीन वारदातों में वांछित हैं आरोपी

पुलिस अधीक्षक दीपक गहलावत ने बताया कि तीनों आरोपी कई संगीन वारदातों को अंजाम दे चुके हैं. इसमें लूट, जानलेवा हमला करने जैसे मामले शामिल हैं. उन्होंने बताया कि आरोपी सुनील के खिलाफ लूट, हत्या का प्रयास, चोरी, मारपीट और चेन स्नेचिंग जैसे 9 संगीन मामले दर्ज हैं. वहीं लोकेश के खिलाफ 6 मामले दर्ज हैं. इन पर 20-20 हजार का ईनाम भी घोषित था.

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आरोपियों को पूछताछ के लिए अदालत में पेश कर दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है. रिमांड के दौरान आरोपियों से कुछ और वारदातों का खुलासा होने की संभावना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details