नई दिल्ली/फरीदाबाद: जिले के 26 गांवों को नगर निगम में शामिल किए जाने का विरोध लगातार तूल पकड़ता जा रहा है. इसको लेकर पंच, सरपंच और ग्रामीण लगातार नेताओं को ज्ञापन सौंप रहे हैं और गुहार लगा रहे हैं कि इन गांवों को निगम में शामिल नहीं किया जाना चाहिए.
फरीदाबाद के 26 गांव नगर निगम में शामिल नहीं होना चाहते, देखें वीडियो इसी के चलते आज बीजेपी नेता सोहनपाल छोकर को ग्रामीणों ने ज्ञापन सौंपकर मांग की है कि वa इसमें ग्रामीणों की मदद करें और इन गांवों को निगम क्षेत्र में जाने से रोकें. बीजेपी नेता ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया है कि वो जल्द ही उनकी मांग केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर के सामने रखेंगे.
बीजेपी नेता ने बताया कि शहर के विस्तार को लेकर नगर निगम ने 26 गांव को नगर निगम पर शामिल करने का प्रस्ताव बनाया है, लेकिन गांव वाले इसका विरोध कर रहे हैं और वो नगर निगम के अधीन नहीं जाना चाहते. इसलिए जन भावनाओं को देखते हुए वो इनकी बात ऊपर तक पहुंचाएंगे.
ग्रामीण युवा संगठन के पदाधिकारी जसवंत ने कहा कि इन 26 गांवों के लोग नगर निगम के अधीन नहीं जाना चाहते जिसको लेकर वो लोग तमाम अति विशिष्ट नेताओं विधायकों और मंत्रियों के पास जा रहे हैं. वहीं आज बीजेपी नेता सोहनपाल छोकर के पास अपनी बात कहने आए थे जिस पर उन्होंने आश्वासन दिया है कि वो उनकी मुलाकात केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर से करवाएंगे. उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र से ताल्लुक रखने वाले बीजेपी नेता ने भी उनकी मांग को जायज ठहराया है.