दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

पलवल: 25 वर्षीय युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या - palwal youth commited suicide

पलवल में एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है. पुलिस धारा 174 के तहत कार्रवाई कर रही है.

25 year old youth commits suicide by hanging in palwal
फांसी लगाकर आत्महत्या

By

Published : Sep 7, 2020, 10:21 PM IST

नई दिल्ली/पलवल: चांदहट थाना क्षेत्र अंतर्गत 25 वर्षीय युवक ने गांव की चौपाल में फांसी का फंदा लगाकर अपनी जीवन लीला को समाप्त कर ली. चांदहट थाना पुलिस ने मृतक के भाई की शिकायत पर धारा 174 की कार्रवाई कर जांच शुरू कर दी है. आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है.

25 वर्षीय युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, देखें वीडियो

जांच अधिकारी जोगेंद्र ने बताया कि गांव ताराका निवासी राजेश ने शिकायत दर्ज कराई है कि उसका भाई उमेश पिछले कुछ दिनों से परेशान रहता था. उमेश 6 सिंतबर की रात को घर के बाहर बनी चौपाल में सोया हुआ था और सोमवार सुबह उठा था. पीड़ित ने परिजनों के साथ चौपाल में जाकर देखा तो उमेश ने छत के गाटर से फांसी लगाई हुई थी.

पीड़ित व उसके परिजन उमेश को लेकर सिविल अस्पताल पहुंचे तो चिकित्कों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने पीड़ित की शिकायत के आधार पर कार्रवाई करते हुए पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया है. अभी आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है. फिलहाल पुलिस जांच में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details