नई दिल्ली/पलवल: जिले में 25 साल की महिला से ब्लैकमेंलिग का मामला सामने आया है. इस मामले में ऑडियो रिकॉर्डिंग को वायरल करने की धमकी देकर महिला का रेप किया गया है. आरोपी ने पीड़िता को ब्लैकमेल कर लगभग 50 हजार रुपये भी ऐंठ लिए. शहर थाना पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर नामजद आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
पलवल में 25 वर्षीय महिला के साथ दुष्कर्म पुलिस जांच अधिकारी सुरेंद्र ने बताया कि एक पीड़िता ने शिकायत दर्ज कराई है कि पिछले दो साल से पेंठ मोहल्ला निवासी विष्णू का घर पर आना-जाना था. पीड़िता की परचून की दुकान है, जिस पर उसकी सास बैठती है. लेकिन सास की गैरहाजिरी में कभी-कभी पीड़िता भी दुकान पर बैठ जाती थी. विष्णु ने एक दिन पीड़िता को अपने घर बुलाया और जबरन छेड़छाड़ की.
उसके बाद विष्णु फोन पर बात करने लगा और उसने पीड़िता की बातों को रिकॉर्ड कर लिया. विष्णु पीड़िता की ऑडियो रिकॉडिंग को वायरल करने की धमकी देकर रेप करता रहा और धमकी देकर बार-बार रुपये मांगता रहा. पीड़िता समाज में लाज-शर्म के डर से चुप रही. ऐसा कर आरोपी ने पीड़िता से लगभग 50 हजार रुपये ले लिए.
पीड़िता ने जब आरोपी को रुपये देने व मिलना बंद कर दिया और इसके बाद आरोपी ने ऑडियो रिकॉडिंग को पीड़िता की ननद को सुना दिया. जिसका पीड़िता के पति को पता चल गया और उसके पति ने पीड़िता को छोड़ दिया. पीड़िता ने आरोपी के खिलाफ पुलिस को शिकायत दी. पुलिस ने पीड़िता की शिकायत के आधार पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है. फिलहाल आरोपी पुलिस गिरफ्त से बाहर है.