नई दिल्ली/फरीदाबाद:34वें अंतरराष्ट्रीय सूरजकुंड मेले में 233 हस्तशिल्पियों को दुकानें ना मिलने से परेशान हस्तशिल्पियों ने विरोध-प्रदर्शन किया था. उनकी इस परेशानी को लेकर ईटीवी भारत ने सूरजकुंड मेले के प्राधिकरण से बात की थी और उनकी समस्याओं को दिखाया था. ईटीवी भारत की दिखाई गई इस खबर का असर हुआ है.
ईटीवी भारत की खबर का हुआ असर ईटीवी भारत की खबर का असर
आपको बता दें कि दुकानें नहीं मिलने के कारण हस्तशिल्प काफी परेशान थे. इसको लेकर उन्होंने छोटा-सा आंदोलन भी किया था. उनके इस आंदोलन को ईटीवी भारत ने प्रमुखता के साथ दिखाया था, जिसके बाद अब उन सभी हस्तशिल्पों को मेला प्राधिकरण ने दुकानें अलॉट कर दी है.
हस्तशिल्पों को अलॉट हुई दुकानें
तस्वीरों में आप साफ देख सकते हैं कि ये जो नजारा दिखाई दे रहा है. वह उसी मेले परिसर का है, जो कल तक सूना पड़ा हुआ था. क्योंकि वहां पर हस्तशिल्पियों को दुकानें अलॉट नहीं हुई थी. जिसका कारण प्राधिकरण के अधिकारियों की लापरवाही थी. मेले शुरू होने के तीसरे दिन भी दुकान है ना मिलने के चलते हस्तशिल्पियों ने इकट्ठा होकर मिला प्राधिकरण के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया था.
ईटीवी भारत ने प्रमुखता से दिखाई थी खबर
ईटीवी भारत ने उनकी इस समस्या को प्रमुखता के साथ दिखाया था. इसके बाद सभी हस्तशिल्पियों को मेला प्राधिकरण ने दुकान अलॉट कर दी. दिल्ली से आए गौतम हस्तशिल्पी ने कहा कि दुकान समय पर ना खुलने से उनको नुकसान तो गया है, लेकिन देर आए दुरुस्त आए, साथ ही उन्होंने ईटीवी भारत का भी धन्यवाद किया और कहा कि हमारी आवाज को उठाने के लिए वह ईटीवी भारत का धन्यवाद करते हैं.