दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

बल्लभगढ़ के निजी स्कूल की लापरवाही आई सामने, भूसे की तरह वैन में भरे स्कूली बच्चे - faridabad school news

फरीदाबाद के बल्लभगढ़ के स्कूल की लापरवाही सामने आई है. इस स्कूल की 10 सीटर वैन में 20 बच्चों को भूसे की तरह भरकर ले जाया जा रहा था.

20 students in 10 seater van in faridabad
स्कूल वैन में भूसे की तरह भरे बच्चे

By

Published : Nov 27, 2019, 10:21 PM IST

नई दिल्ली/फरीदाबाद: बल्लभगढ़ के एक निजी स्कूल की लापरवाही नजर सामने आई है. इस स्कूल में देश के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है. सरकार एक ओर स्कूली बच्चों की सुरक्षा के दावे कर रही है, लेकिन बल्लभगढ़ के अग्रवाल बॉयज स्कूल सरकार और प्रशासन के दावों की पोल खोल रहा है.

स्कूल वैन में भूसे की तरह भरे बच्चे

10 सीटर गाड़ी में 20 बच्चे
बल्लभगढ़ के अग्रवाल बॉयज स्कूल की मारूति वैन गाड़ी से हैरान कर देने वाली तस्वीरें सामने आई हैं, 10 सीट की स्कूल वैन में 20 बच्चों को ठूंस कर स्कूल ले जाया जा रहा है. सुबह की सर्दी में भी बच्चे पसीने से तर-बतर नजर आ रहे हैं. देश के भविष्य की जान को खतरे में डालने वाली ये स्कूल वैन न तो ट्रैफिक पुलिस कर्मियों को नजर आती है और नहीं शिक्षा विभाग के अधिकारियों की.

एक गाड़ी में जरूरत से ज्यादा बच्चे
ये वैन स्कूल के बच्चों को लेकर जार ही थी तभी ट्रैफिक जाम में फंस गई. इस वैन में बैठे बच्चे बुरी तरह से पसीने में भीग गए. जब मीडिया के कैमरे इन बच्चों के पास पहुंचे तो गाड़ी का चालक जल्दबाजी कर गाड़ी को वहां से निकालने लग गया. जब मीडिया ने उनसे सवाल पूछा तो ड्राइवर ने कहा कि आज उनकी दूसरी गाड़ी खराब हो गई है इसलिए दूसरी गाड़ी के बच्चे भी इस गाड़ी में भर लिए.

स्कूली बच्चों की जिंदगी से खिलवाड़
इस बात से साफ पता चलता है कि स्कूल प्रशासन बच्चों के जिंदगी के साथ खिलवाड़ कर सकता है लेकिन इन बच्चों को गाड़ी से दूसरे चक्कर में नहीं भेज सकता. शायद इसलिए ही दो गाड़ियों के बच्चों को एक ही गाड़ी में भर लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details