दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

फरीदाबाद में फूटा कोरोना 'बम', शुक्रवार को कोरोना के 194 नए मामलों की हुई पुष्टि

फरीदाबाद में शुक्रवार को कोरोना वायरस के 194 नए मरीजों की पुष्टि स्वास्थ्य विभाग ने की है. वहीं दो मरीजों की मौत भी हो गई है.

194 new corona case and two death in faridabad
फरीदाबाद

By

Published : Jun 26, 2020, 11:02 PM IST

नई दिल्ली/फरीदाबाद: जिले में कोरोना वायरस को लेकर स्थिति दिन पर दिन खराब होती जा रही है. हर दिन सैकड़ों की संख्या में कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आ रहे हैं. शुक्रवार को जिले में कोरोना वायरस के 194 नए मामलों की पुष्टि हुई है. जबकि दो मरीजों की मौत हो गई है.

फरीदाबाद में अब तक कोरोना के कुल मामलों की संख्या 3132 हो चुकी है. जिनमें से 482 लोगों को अस्पताल में दाखिल किया गया है और 824 पॉजिटिव मरीजों को घर में ही आइसोलेट किया गया है. फरीदाबाद में अब तक 1756 मरीजों को अस्पताल से ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया जा चुका है.

जिले में अब तक 29,097 लोगों को सर्विलांस पर लिया जा चुका है. जिनमें से 10,220 लोगों को 28 दिन निगरानी रखने का पीरियड पूरा हो चुका है. बाकी 18,807 लोग अभी भी अंडर सर्विलांस हैं. कोरोना की जांच के लिए अब तक जिले में कुल 21,996 लोगों के सैंपल में भेजे गए थे. जिनमें से 18,044 की नेगेटिव रिपोर्ट मिली है.

बता दें कि, फरीदाबाद में कोरोना के मामलों की संख्या लगातार बढ़ रही है. यहां तक कि प्रशासन को संभालने वाली आईएएस लॉबी को भी कोरोना वायरस ने अपनी चपेट में ले लिया है. कई प्रशासनिक अधिकारियों को होम क्वारंटाइन किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details