नई दिल्ली/फरीदाबाद: फरीदाबाद में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. पिछले 24 घंटे में फरीदाबाद से कोरोना के 6 नए मामले सामने आए हैं. इन 6 नए कोरोना मरीजों में एक 14 साल का बच्चा भी शामिल है.
फरीदाबाद में अब तक 5375 यात्रियों को सर्विलांस पर लिया जा चुका है, जिनमें से 1518 लोगों को निगरानी में रखने का 28 दिन का पीरियड पूरा हो चुका है. बाकी 3855 लोग अंडर सर्विलांस पर हैं. कुल सर्विलांस में रखे गए लोगों में से 5291 होम आइसोलेशन पर हैं. अभीतक 4511 लोगों के सैंपल लैब में भेजे गए थे, जिनमें से 3915 की नेगेटिव रिपोर्ट मिली है और 512 की रिपोर्ट आनी बाकी है.