दिल्ली

delhi

By

Published : May 3, 2020, 12:36 PM IST

ETV Bharat / city

फरीदाबाद: कोरोना से बचाव को बनाए 12 कंटेनमेंट जॉन

फरीदाबाद में कोरोना वायरस के फैलाव पर नियंत्रण के मद्देनजर 12 कंटेनमेंट जॉन बनाए गए हैं. इसके अलावा कुछ क्षेत्रों को कंटेनमेंट जोन से हटाया भी गया है. यहां जानें कौन-कौनसे क्षेत्रों को कंटेनमेंट जोन में डाला गया है.

12 new Containment Zones in Faridabad
फरीदाबाद में 12 कंटेनमेंट जॉन

नई दिल्ली/फरीदाबादःकोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए फरीदाबाद में नए सिरे से कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं. इसके तहत पहले 13 क्षेत्र थे, जिसमें 7 को संक्रमण मुक्त घोषित किया गया है. अब नए केस आने के बाद कुल 12 कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं. इनमें 6 नए हैं. इनमें प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की तरफ से खास नजर रखी जा रही है.

कोरोना संक्रमण को देखते हुए जिला प्रशासन ने पिछले दिनों जिले में 13 कंटेनमेंट जोन घोषित किए थे. इनमें ग्रीनफील्ड कॉलोनी, गांव बड़खल, सेक्टर-37, सेक्टर-28, एसी नगर, गांव फतेहपुर तगा, खोरी, सेक्टर-16, चांदपुर - अरुआ, मोहना, गांव रनहेड़ा, सेक्टर-3 व सेक्टर-11 शामिल थे. मरीज ठीक होने पर कुछ क्षेत्रों को कंटेनमेंट जोन से बाहर कर दिया है.

शनिवार को कंटेनमेंट जोन की रिवाइज लिस्ट जारी की गई. इन क्षेत्रों को कंटेनमेंट जोन में रखा गया है और कुछ को कंटेनमेंट जोन से मुक्त किया गया है.

कंटेनमेंट जोन में शामिल क्षेत्र कंटेनमेंज जोन से मुक्त क्षेत्र
शिव दुर्गा विहार ग्रीनफील्ड कॉलोनी
पलवली व खेड़ी कलां गांव सेक्टर-28
डबुआ कॉलोनी गांव फतेहपुर तगा
सेक्टर-88 बीपीटीपी सोसायटी खोरी
चावला कॉलोनी-डी ब्लॉक सेक्टर-16
एनआईटी-1 सेक्टर-3
एसी नगर-कृष्णा कॉलोनी सेक्टर-11
सेक्टर-37
चांदपुर-अरूवा
गांव बड़खल-अनखीर
मोहना
रनहेड़ा गांव

बढ़ाई जाएंगी स्वास्थ्य गतिविधियां

कंटेनमेंट जोन में शामिल इन क्षेत्रों में सभी नियम व शर्तें लागू होंगी. इन क्षेत्रों में संदिग्ध मामलों की पहचान, टेस्टिंग, क्वारंटीन आइसोलेशन, सोशल डिस्टेंसिंग व अन्य स्वास्थ्य से जुड़ी गतिविधियां चलाई जाएंगी. सभी घरों में प्रत्येक व्यक्ति की थर्मल स्कैनिंग होगी. सभी जरूरी इंतजाम व सुरक्षा उपकरण के साथ इन क्षेत्रों में काम किया जाएगा. निगम इन क्षेत्रों को लगातार सैनिटाइज करता रहेगा.

कंटेनमेंट जोन पर कड़ी नजर

सभी कंटेनमेंट जोन में आने-जाने पर प्रतिबंध रहेगा, पुलिस विभाग पर्याप्त पुलिस फोर्स व नाकों की मदद से आवागमन को रोकेगी. हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के प्रशासक व हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड के अधिकारी इन क्षेत्रों में लोगों को जरूरी सामान जैसे राशन, दूध, दवाइयां, सब्जियां आदि घर पर ही उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे. संबंधित क्षेत्र के एसडीएम कंटेनमेंट जोन के ओवरऑल इंचार्ज होंगे और सभी जरूरी प्रबंध सुनिश्चित करेंगे.

फरीदाबाद में 18 एक्टिव केस

बता दें कि फरीदाबाद में कुछ कोरोना मरीजों की संख्या 61 हो चुकी है. जिसमें से करीब 42 मरीज ठीक हो चुके है. इसके साथ ही एक्टिव केसों की संख्या 18 रह गई है. जिले में लगातार बढ़ते मामलों को देखते हुए फरीदाबाद प्रशासन ने दिल्ली से सटे सभी रास्ते बंद कर रखे हैं क्योंकि ज्यादातर मरीजों की हिस्ट्री दिल्ली की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details