नई दिल्ली/फरीदाबाद: 11वीं में पढ़ने वाली छात्रा दीवा ने 'लेटर अनसेंट' नामक एक किताब की रचना की है. दीवा ने जानकारी देते हुए बताया कि इस किताब में ऐसी अनकही बातों और कभी नहीं भेजे गये प्रेम पत्रों का संग्रह है. जिन्हें हम जिंदगी भर चाहते रहे, पर उनको खत भेजने की हिम्मत नहीं जुटा पाते हैं.
हिम्मत ना जुटाने वाला प्यार
दीवा ने आगे बताया कि हमारे जीवन में ऐसे कितने ही अवसर आते हैं. जब हम अपने करीबी लोगों को काफी कुछ कहना चाहते हैं लेकिन कुछ ऐसी परिस्थितियां होती है जिनके कारण हम नहीं बोल पाते. अक्सर ऐसी ही बातें जिनमे गहरी संवेदनाएं, भावनाएं और दिल के राज छुपे होते हैं. वो हमारे जहन में रह जाती हैं या फिर हमारी डायरी या उन खतों में रह जाती है. जिन्हें हम अपने सबसे नजदीक इंसान को नहीं भेज पाते, ऐसे ही अनकही बातों और कभी नहीं भेजे गये खतों का संग्रह कर उसे किताब की शक्ल दे दी गई है.