नई दिल्ली/पलवल:सोहना रोड पर गांव धतीर के नजदीक ट्रैक्टर ने बाइक सवार दंपति को टक्कर मार दी, जिसमें पति-पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गए. जबकि उनके 11 महीने के बच्चे की मौत हो गई. घटना के बाद चालक ट्रैक्टर को घटनास्थल पर छोड़कर मौके से फरार हो गया. पुलिस ने अज्ञात चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.
पलवल: ट्रैक्टर ने बाइक सवार दंपति को मारी टक्कर, 11 महीने के बच्चे की मौत - palwal news
पलवल में एक ट्रैक्टर ने बाइक सवार दंपति को टक्कर मार दी. इस हादसे में 11 महीने के बच्चे की मौत हो गई. जबकि पति-पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.
जांच अधिकारी महिपाल ने बताया कि गांव स्यारोली निवासी विकास ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि रक्षाबंधन पर उसकी पत्नी कविता अपने मायके गांव बढ़राम गई हुई थी. बुधवार को वो अपनी पत्नी को लेने गया था. बुधवार की शाम को वो बाइक पर अपनी पत्नी और 11 महीने के बच्चे हर्ष के साथ वापस अपने गांव आ रहा था. जैसे ही वो गांव धतीर के नजदीक पहुंचे तो पीछे से तेज रफ्तार में आ रहे ट्रैक्टर ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी. टक्कर लगने बाइक पर सवार तीनों नीचे सड़क पर गिर गए और गंभीर रूप से घायल हो गए.
आस-पास के लोगों ने घायलों को सरकारी अस्पताल भिजवाया. यहां से उनकी गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया, जहां 11 महीने के बच्चे हर्ष को मृत घोषित कर दिया गया. पुलिस ने मामले में अज्ञात ट्रैक्टर चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है और मृतक बच्चे का सरकारी अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है.