नई दिल्ली/पलवलःदेश में कोरोना वायरस संक्रमण पर रोक लगाने के लिए लगाए गए लॉकडाउन के बीच सरकार ने राहत पैकेज का ऐलान किया था. जिसके मुताबिक 20 करोड़ जन-धन खाताधारकों को अगले तीन महीने तक 500 रुपए महीने दिए जाएंगे, ताकि घर की जरूरतें पूरी करने में उनकी मदद हो सके. इसी कड़ी में पलवल के 1 लाख 14 हजार 995 खाताधारकों को 500 रुपये प्रति महीने दिए जा रहे हैं.
पलवल जनधन खाताधारकों को मिल रहे 500 रुपये 3 महीनें तक मिलेंगे 500 रुपये
पीएम जनधन बचत खाते के लाभार्थी को प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत 3 महीने तक सरकार की ओर से 500 रुपये दिए जाएंगे. इस योजना से जिले की 1 लाख 14 हजार 995 महिला खाताधारकों को लाभ होगा. पलवल जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक बीबी बंसल ने बताया कि महिला खाताधारकों के क्रमानुसार 500 रुपये की राशि उनके खाते में जमा कर दी गई है. लाभार्थी अपने ही संबंधित बैंक शाखा या बैंक मित्र ग्राहक सुविधा केंद्र पर जाकर ये पैसे निकाल सकते हैं.
ग्रामीणों को करें जागरुक- बैंक प्रबंधक
बैंक प्रबंधक बीबी बंसल ने बताया कि इस संदर्भ में जिले के सभी सरपंच, सचिवों और पटवारियों से अनुरोध किया गया है कि वो भारत सरकार द्वारा जारी क्रम के बारे में सभी ग्रामीणों को जागरूक करें. उन्हें ये भी बताएं कि जो खाता धारक किसी कारणवश खाता नंबर क्रम के अनुसार पैसा नहीं निकलवा पाते हैं वो 9 अप्रैल के बाद किसी भी कार्य दिवस के दिन कोई भी जनधन खाता धारक पैसे निकलवाने शाखा में जा सकता है.
ATM पर लगे सैनिटाइजर!
मुख्य सचिव द्वारा दिए गए आदेशों के अनुसार पलवल के समस्त बैंकों को अपनी शाखाएं एटीएम पर सैनिटाइजर की उचित व्यवस्था करने के आदेश दिए गए हैं. बैंकों के अंदर सोशल डिस्टेंसिंग को पूरी तरह से ध्यान में रखा गया है. सभी बैंकों को पर्याप्त नकदी की व्यवस्था की गई है. सरकार के आदेश अनुसार किसी भी बैंक के एटीएम से पैसे निकलवाने पर कोई चार्ज नहीं लगेगा.
हेल्पलाइन नंबर जारी
पलवल वासियों की सुविधा के लिए एक हेल्पलाइन नंबर 1950 भी शुरू किया गया है, जो बैंकिंग समय के दौरान चालू रहेगा. क्योंकि बैंक जरूरी सेवाओं के अंतर्गत आते हैं इसलिए इन्हें चालू रखा गया है. बैंक प्रबंधक बीबी बंसल ने कहा कि कोरोना महामारी की इस लड़ाई में बैंकों द्वारा अहम योगदान दिया जा रहा है.