नई दिल्ली: विश्व के सबसे बड़े लोकतांत्रिक देश भारत मे चुनाव की घोषणा होते ही सभी पार्टियां कमर कसकर चुनावी रण की तैयारी में जुट गई है. चुनाव की घोषणा होते ही पूरे देश मे आचार संहिता भी लागू हो गई है. प्रशासन ने शहरों गांव में लगे होर्डिंग पोस्टर हटाने और पोतने शुरू कर दिए हैं.लेकिन राजधानी दिल्ली में ही कुछ नेता होर्डिंग पोस्टर का मोह नही छोड़ पा रहे हैं.
आचार संहिता लागू होने के बावजूद शहर में लगे हैं होर्डिंग्स और पोस्टर - election breaking
चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव की घोषणा कर दी है. इसके साथ ही आचार संहिता लागू हो गई है लेकिन राजधानी में अभी तक कई जगह बोर्ड और बैनर लगे हुए हैं. जिससे निगम और प्रशाशन की लापरवाही उजागर हो रही है.
अभी भी पोस्टर बैनर लगे हुए हैं
पूर्वी और उत्तरी पूर्वीदिल्ली में कई जगह अभी भी पोस्टर बैनर लगे हुए हैं. शकरपुर, गांधी नगर, एन एच 24 पर भी कई जगह आम आदमी पार्टी और भाजपा के नेताओं के पोस्टर और बोर्ड लगे हुए हैं. हालांकि इस बाबत किसी भी नेता ने कैमरा पर बोलने से इनकार कर दिया.
निगम को भी नोटिस मिला है
जब पूर्वी दिल्ली नगर निगम मेयर बिपिन बिहारी सिंह से बात की गई तो उन्होंने कहा कि निगम को भी नोटिस मिला है और नियम के तहत सभी बोर्ड पोस्टर ओर बैनर हटाए जा रहे हैं. इतनी तादाद में लगे पोस्टर और बोर्ड को हटाने में कुछ समय लगेगा. वही नेताओ को भी कहा गया है कि वे अपने बोर्ड पर ख़ुदपुताई करवा लें.