नई दिल्ली :टोक्यो ओलंपिक और पैरलंपिक में भारतीय एथलीट के शानदार प्रदर्शन के बाद देश में स्पोर्टस के क्षेत्र में नया माहौल बन रहा है. दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार स्पोर्टस के क्षेत्र में कई अहम फैसले ले रही है. इसके साथ ही युवाओं में भी स्पोर्टस के प्रति रूचि बढ़ने लगी है. राजधानी दिल्ली के रोहणी के रहने वाले यश चिकारा थ्रो बॉल की प्रैक्टिस में अपना जमकर पसीना बहा रहे हैं. यश ओलंपिक में गोल्ड जीतकर अपने देश का नाम रोशन करना चाहते हैं.
टोक्यो ओलंपिक में भारत के शानदार प्रदर्शन से बना सकारात्मक माहौल दिल्ली के रोहिणी के रहने वाले यश ने अंडर 16 स्टेट लेवल गेम में स्वर्ण पदक जीत चुके हैं. उन्होंने ये मेडल शॉट पुट और डिस्कस थ्रो में जीते हैं. यश चिकारा नेशनल गेम्स में भी सिल्वर पदक जीत चुके हैं. और अब ओलंपिक की तैयारी कर रहे हैं. टोक्यो ओलंपिक में भारतीय खिलाड़ियों ने जिस तरह शानदार प्रदर्शन करते हुए मेडल अपने नाम किए हैं उससे स्पोर्टस से जुड़ी युवा पीढ़ी खासी प्रेरित हुई है. अब स्पोर्टस सेजुड़ा हर युवा भी अपने सीनियर्स खिलाड़ियों की तरह इंटरनेशनल प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेकर मेडल जीतने का सपना देख रहे हैं.
ये भी पढ़ें-टोक्यो पैरालंपिक में मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों से पीएम माेदी ने की मुलाकात
ये भी पढ़ें-राजस्थान सरकार ने टोक्यो पैरालंपिक से लौटे खिलाड़ियों को दिए 10 करोड़ रुपए इनाम
रोहिणी के यश चिकारा करीब 3 साल से थ्रो बॉल की प्रैक्टिस कर रहे हैं. यश स्टेट से लेकर नेशनल तक कई प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेकर मेडल जीत चुके हैं. कम उम्र में ही उन्होंने अंडर 14 नेशनल में सिल्वर मेडल अपने नाम कर चुके हैं. अब उन्होंने दिल्ली स्टेट में अंडर 16 में शॉट पुट और डिस्कस थ्रो दो अलग-अलग प्रतियोगिताओं में गोल्ड जीतकर अपने परिवार का नाम रोशन किया है. अब यश इंटरनेशनल प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेकर देश का नाम रोशन करना चाहते हैं. इसके लिए वह सुबह 3 घंटे और शाम को 3 घंटे प्रैक्टिस कर रहे हैं. इस मेहनत में उनके परिवार का भी पूरा सहयोग मिल रहा है.