दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

सनसनी: दिल्ली के आदर्श नगर में युवक की गोली मारकर हत्या - Adarsh ​​Nagar youth murdered

दिल्ली एक बार फिर हत्या से दहली है. यहां युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. वारदात के बाद पुलिस जांच में जुट गई है.

लाल बाग का रहने वाला था युवक
लाल बाग का रहने वाला था युवक

By

Published : Jul 17, 2022, 3:14 PM IST

Updated : Jul 17, 2022, 4:08 PM IST

नई दिल्ली:राजधानी के आदर्श नगर इलाके से हत्या की वारदात सामने आई है. आरोप है कि यहां कई लोगों ने मिलकर लाल बाग में रहने वाले अभिषेक नाम के युवक की गोली मारकर हत्या कर दी. अभिषेक की कुछ दिन पहले सगाई हुई थी. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. तफ्तीश की जा रही है.

अभिषेक की मंगेतर के मुताबिक, वारदात से पहले उसके पास फोन आया कि उसके पीछे कुछ लोग पड़े हुए हैं. नैना ने जिन आरोपियों के नाम बताए हैं, उनमें मुमताज, सलीम, विक्की, डबलू, सचिन और मनीष शामिल हैं. सूत्रों की माने तो वारदात को प्रेम प्रसंग के चलते अंजाम दिया गया है. अभिषेक और मुमताज दोनों उसी लड़की से बात करते थे. इसी के चलते अभिषेक और मुमताज के बीच कहासुनी हुई और मुमताज ने अभिषेक की गोली मारकर हत्या कर दी.

लाल बाग का रहने वाला था युवक

पुलिस के मुताबिक, बीती रात पुलिस को सूचना मिली कि रामलीला मैदान के पास एक व्यक्ति घायल अवस्था में पड़ा है. पुलिस मौके पर पहुंची और तुरंत घायल को बाबू जगजीवन राम अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दियाय. मृतक की पहचान अभिषेक के रूप में हुई है जो कि 23 साल का था. अभिषेक के सीने में गोली लगी थी. जांच के दौरान पुलिस को पता लगा कि मृतक अभिषेक की मुमताज से कुछ बहस हुई थी. फिलहाल, पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है. वारदात की तफ्तीश कर रही है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

Last Updated : Jul 17, 2022, 4:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details