नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली के चाणक्यपुरी स्थित पुलिस स्टेशन में एक योग प्रशिक्षण सत्र का आयोजन किया गया. इस योग सत्र का आयोजन दिल्ली की जनता की मदद में लगे पुलिसकर्मियों के लिए किया गया. इस सत्र में अनंत समूह के रोहित ढींगरा ने भी शिरकत की.
चाणक्यपुरी पुलिस स्टेशन में योग प्रशिक्षण सत्र का किया गया आयोजन - etv bharat news
दिल्ली के चाणक्यपुरी पुलिस स्टेशन में कोरोना योद्धाओं के स्वास्थ्य को लेकर एक योग प्रशिक्षण सत्र का आयोजन किया गया. जिसमें लगभग 70 पुलिसकर्मी ने हिस्सा लिया.
योग प्रशिक्षण सत्र
पुलिसकर्मी लाभान्वित
बता दें कि अभी तक कोरोना संक्रमण का इलाज संभव नहीं हो पाया है, ऐसे में कोरोना योद्धाओं का स्वस्थ रहना बेहद जरुरी है. इस कार्यक्रम के आयोजन से लगभग 70 पुलिसकर्मी लाभान्वित हुए. कोविड -19 महामारी के दौरान प्रतिरक्षा बढ़ाने और श्वसन क्षमता बढ़ाने के लिए योगासन का अभ्यास किया गया.