नई दिल्ली:फर्राटा धाविका अंजू बॉबी जॉर्ज को वर्ल्ड एथलेटिक्स (World Athletics awards Anju Bobby George) ने वुमन ऑफ द ईयर (Woman of the Year) के अवॉर्ड से नवाजा है. अंजू को ये पुरस्कार देश में खेल को बढ़ावा देने के लिए दिया गया है.
World Athletics ने अंजू बॉबी जॉर्ज को वुमन ऑफ द ईयर अवॉर्ड से नवाजा - वर्ल्ड एथलेटिक्स
वर्ल्ड एथलेटिक्स ने अंजू बॉबी जॉर्ज को वुमन ऑफ द ईयर अवॉर्ड से नवाजा है. फर्राटा धाविका ने कई प्रतियोगिताओं में देश का नाम रोशन किया.
![World Athletics ने अंजू बॉबी जॉर्ज को वुमन ऑफ द ईयर अवॉर्ड से नवाजा World Athletics awards Anju Bobby George as Woman of the Year](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-13792852-thumbnail-3x2-ttt.jpg)
वर्ल्ड एथलेटिक्स ने अंजू बॉबी जॉर्ज को वुमन ऑफ द ईयर अवॉर्ड से नवाजा
पढ़ें:National Pollution Control Day : दुनिया के सबसे प्रदूषित शहरों में देश की राजधानी दिल्ली
World Athletics ने भारत की फर्राटा धाविका अंजू बॉबी जार्ज (Anju Bobby George) को वुमन ऑफ द ईयर (Woman of the Year) के अवॉर्ड से नवाजा है. विश्व एथलेटिक्स (World Athletics) ने उन्हें यह पुरस्कार (awards)उ न्हें खेल को भारत में बढ़ावा और बहुत बड़ी संख्या में महिला को प्रेरित करने के लिए दिया गया है.
Last Updated : Dec 2, 2021, 9:56 AM IST