दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

दो दिन की बच्ची का साढ़े तीन लाख में सौदा, कमीशन पर एडॉप्शन का पर्दाफाश - दिल्ली ताजा खबर

सोमवार को पश्चिम विहार पुलिस ने दो दिन की बच्ची को बेच रही एक महिला को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी महिला के पास से बच्ची को लेकर मियांवाली नगर के मातृछाया होम को दे दिया, जहां पर बच्ची की देखरेख की जाएगी. महिला ने पुलिस पूछताछ में बताया कि वह कमीशन पर बच्चों को एडॉप्शन के लिए देती थी.

दिल्ली पुलिस
दिल्ली पुलिस

By

Published : Jul 12, 2021, 10:59 PM IST

नई दिल्ली :दिल्ली में मानव तस्करी के मामले दिनों दिन बढ़ रहे हैं. सोमवार को पश्चिम विहार पुलिस ने दो दिन की मासूम को बेचते हुए एक महिला को गिरफ्तार किया है. महिला का नाम प्रियंका है जो दिल्ली के बुद्ध विहार के कृष्ण विहार इलाके में रहती है. पुलिस ने महिला के कब्जे से दो दिन की बच्ची को लेकर मियांवाली नगर के मातृछाया होम को देखरेख के लिए सौंप दिया है.

पुलिस के अनुसार, 9 जुलाई को सूत्रों से जानकारी मिली कि एक महिला दो दिन की बच्ची को बेचने की कोशिश कर रही है, जिसके बाद आउटर डिस्ट्रिक्ट के NC-PCR कानूनगो की टीम और पश्चिम विहार पुलिस की टीम ने साईं मंदिर के पास से आरोपी महिला को गिरफ्तार किया है.

ये भी पढ़ें-मानव तस्करी के संदेह पर मुरादाबाद रेलवे स्‍टेशन पर उतारे गए 83 बच्चे, जांच जारी


पुलिस को गाजियाबाद की रहने वाली काव्या और कोमल नाम की दो महिलाओं से बच्ची को बेचे जाने की जानकारी मिली थी. जानकारी पर पुलिस टीम ने कस्टमर बनकर आरोपी महिला से मोबाइल नंबर पर बात की, जिसके बाद महिला ने 3 लाख 50 हजार रुपये में बच्ची को बेचने का सौदा कर डाला. सौदे के मुताबिक, आरोपी महिला ने 25 हजार रुपये बतौर एडवांस गूगल-पे के माध्यम से रिसीव भी किए. बच्चे की डिलीवरी के लिए उस महिला ने प्रियंका को भेजा, जहां ट्रैप लगाकर इंतजार में बैठी पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया.

पूछताछ में प्रियंका ने बताया दो दिन पहले इस बच्ची का जन्म कापसहेड़ा बिजवासन के बजरंगी क्लीनिक में हुआ था. आरोपी महिला कमीशन पर बच्चों को एडॉप्शन के लिए देती थी. पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. इस मामले में दूसरे आरोपी सहित पुलिस मास्टरमाइंड की तलाश में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details