दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

पश्चिमी जिला पुलिस ने 1713 लोगों को हिरासत में लिया

पश्चिमी जिला पुलिस बदमाशों के खिलाफ अभियान चला रही है, जिसके तहत 600 पुलिसकर्मियों की टीम के साथ रात 10 से लेकर देर रात 2 बजे तक 1713 लोगों को हिरासत में लिया. साथ ही गैम्बलिंग, एक्साइज, दिल्ली पुलिस एक्ट सहित अन्य मामलों में मुकदमा भी दर्ज किया.

Western District Police arrested 1713 criminal in one night
पश्चिमी जिला पुलिस का बदमाशों के खिलाफ अभियान

By

Published : Jul 20, 2021, 11:13 AM IST

नई दिल्ली: पश्चिमी जिला पुलिस बदमाशों के खिलाफ अभियान चला रही है, जिसके तहत एक ही रात में 1713 लोगों को हिरासत में लिया. इसके अतिरिक्त 1285 गाड़ियों की जांच की गई और 533 सस्पेक्ट को पूछताछ के लिए रोका गया. वहीं कोविड-19 के उल्लंघन को लेकर भी 158 चालान किए गए हैं.

डीसीपी वेस्ट उर्विजा गोयल ने जानकारी दी कि यह अभियान पुलिस कमिश्नर के पश्चिमी जिला में नाइट पेट्रोलिंग के दौरान में किया गया, जिसमें कॉन्सबल से लेकर जिला के पुलिस अधिकारियों की लगभग 600 पुलिसकर्मियों की टीम रात 10 से लेकर देर रात 2 बजे तक सड़क पर रही. इस 4 घन्टे के अभियान में व्यापक स्तर पर कार्रवाई की गई. पुलिस के अनुसार इस दौरान 107-151 के तहत 37 लोगों पर कार्रवाई की गई. गैम्बलिंग, एक्साइज, दिल्ली पुलिस एक्ट, ट्रैफिक चालान, 66 डीपी एक्ट के तहत गाड़ियों पर भी एक्शन लिया गया. साथ ही 149 घोषित बेड करैक्टर की भी रात में जांच की गई.

डीसीपी ने कहा क्राइम कंट्रोल के लिए दिन में तो लगातार इलाके में जरूरत के हिसाब से पेट्रोलिंग, पिकेट चेकिंग और रोको-टोको अभियान के तहत कार्रवाई की ही जाती है. रात में भी इस तरह का एक्शन आमजन में सुरक्षा की भावना पैदा करता है और बदमाशों में डर पैदा करता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details