दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

बेनिटो मार्ग: चाकू की नोक पर लूटपाट करता था ऑटो ड्राइवर, गिरफ्तार - Benito street

पुलिस पेट्रोलिंग टीम ने एक लुटेरे को गिरफ्तार किया है. बेनिटो मार्ग सिग्नल पर तैनात पुलिस को खबर मिली कि एक ऑटो ड्राइवर ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर चाकू की नोक पर पीडित का मोबाइल लूट लिया और फरार हो गए. जिसके बाद वसंत कुंज नार्थ थाने की पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

benito-road-police-arrested-the-robber-robbed-at-the-tip-of-the-knife-in-delhi
पुलिस ने लुटेरे को किया गिरफ्तार

By

Published : Sep 28, 2020, 2:56 PM IST

नई दिल्ली: पुलिस कंट्रोल रूम की मोबाइल पेट्रोलिंग टीम ने एक लुटेरे को पकड़ा है और साथ ही लूट की वारदात में इस्तेमाल किया गया ऑटो जब्त कर लिया गया है.

पुलिस ने लुटेरे को किया गिरफ्तार

ऑटो सहित आरोपी ऑटो ड्राइवर गिरफ्तार

डीसीपी शरत कुमार सिन्हा के अनुसार, सब इंस्पेक्टर जय भगवान और कॉन्स्टेबल जगबीर बेनिटो मार्ग के ट्रैफिक सिग्नल पर तैनात थे. तभी उनके पास आकर एक व्यक्ति ने बताया कि एक ऑटो ड्राइवर ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर चाकू की नोक पर उसका मोबाइल लूट लिया और फरार हो गए. पेट्रोलिंग टीम ने पीड़ित अभिषेक को साथ लेकर लुटेरों की तलाश शुरू की और कुछ ही देर बाद ऑटो सहित ऑटो ड्राइवर को धर दबोचा, जबकि उसके 2 साथी पहले ही फरार हो चुके थे.

आरोपी के फरार साथियों की तलाश जारी

सूचना मिलते ही वसंत कुंज नार्थ थाने की पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर आरोपी पर मामला दर्ज करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर उसके फरार साथियों का पता लगाने में जुटी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details