दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

दिल्ली में अवैध हथियार की सप्लाई करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

क्राइम ब्रांच के एजीएस पुलिस ने अवैध हथियारों के अंतरराज्यीय सिंडिकेट का खुलासा करते हूए दो सप्लायरों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से सात देशी कट्टा, आठ जिंदा कारतूस और चोरी की बाइक बरामद की गई है.

पुलिस की गिरफ्त में सप्लायर
पुलिस की गिरफ्त में सप्लायर

By

Published : Jun 18, 2022, 7:56 PM IST

नई दिल्ली:क्राइम ब्रांच के एजीएस पुलिस ने अवैध हथियारों के अंतरराज्यीय सिंडिकेट का खुलासा करते हूए दो सप्लायरों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से सात देशी कट्टा, आठ जिंदा कारतूस और चोरी की बाइक बरामद की गई है.

डीसीपी अमित गोयल के अनुसार इस मामले में गिरफ्तार आरोपियों की पहचान नितिन उर्फ कालू और मुस्ताक उर्फ साहिल उर्फ तस्लीम के रूप में हुई है. ये उत्तम नगर के हस्तसाल गांव और रणहौला के विकास नगर के रहने वाले हैं. आरोपी नितिन के पास से 315 बोर के दो देशी कट्टा सहित चार जिंदा कारतूस और 12 बोर के 01 देशी कट्टा सहित 2 जिंदा कारतूस के अलावा डाबड़ी थाना इलाके से चोरी गयी 01 अपाचे बाइक बरामद की गई है. जबकि आरोपी नितिन के पास से 7.65 बोर के 01, 315 बोर के 01 और 12 बोर के 02 देशी कट्टा के साथ दो जिंदा कारतूस बरामद किया गया है.

डीसीपी ने बताया कि अवैध हथियारों के सप्लायरों को पकड़ने के लिए एक विशेष अभियान के तहत एसीपी रमेश लाम्बा की देखरेख में क्राइम ब्रांच के एजीएस के इंस्पेक्टर कृष्ण कुमार के नेतृत्व में एसआई अजय कुमार, महावीर, एएसआई ब्रज लाल, किरोड़ी मल सहित अन्य की टीम का गठन किया गया था. पिछले कुछ सालों के कई मामलों में इस्तेमाल किये गए फायर आर्म्स की स्टडी के दौरान पुलिस टीम को पता चला कि इनमे से ज्यादातर हथियारों को मेवात, मथुरा और मध्य प्रदेश में बनाया गया था, जहां से दिल्ली-एनसीआर के इलाकों में उन हथियारों की सप्लाई की गयी.

बरामद सामान


इस जानकारी के आधार पर पुलिस ने दिल्ली-एनसीआर सहित यूपी वेस्ट और मध्य प्रदेश के इलाकों में सूत्रों को सक्रिय किया. आखिरकार निरंतर जांच में जुटी पुलिस टीम को 15 जून को सूत्रों से अवैध हथियार के दो सप्लायरों के बारे में जानकारी मिली, जिसमे उन्हें पता चला कि दिल्ली-एनसीआर के इलाकों में अपराध को अंजाम देने के लिये दीपक बॉक्सर गैंग के शूटरों को हथियार की सप्लाई करते हैं. सूत्रों से आरोपी नितिन के अवैध हथियार के साथ बाइक से विकास नगर के गंदा नाला के पास आने की सूचना मिली थी.

इसे भी पढे़ं:अलीगढ़ से हथियार लाकर दिल्ली में करता था सप्लाई, पकड़ा गया तस्कर

जिस पर प्रतिक्रिया करते हुए पुलिस टीम ने ट्रैप लगा कर वहां पहुंचे बाइक सवार आरोपी को दबोच लिया. जांच में बाइक के डाबड़ी थाना इलाके से चोरी का पता चला. उसके पास पिट्ठू बैग से .315 बोर के 02 देशी कट्टा सहित 04 जिंदा कारतूस और 12 बोर के 01 देशी कट्टा सहित 2 जिंदा कारतूस बरामद किया गया। जिसे जब्त कर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया.

पूछताछ में आरोपी ने बताया के वो हरियाणा की जेल में बंद दीपक बॉक्सर के निर्देश पर उसके गिरोह के सदस्यों के लिए मुस्ताक नाम के शख्स से हथियारों की खेप ली थी, जिसे आगे वो गिरोह के सदस्यों को डिलीवर करने वाला था. पुलिस ने नितिन से मिली जानकारी और निशानदेही के आधार पर विकासपुरी के सी ब्लॉक स्थित पार्क के पास से हिरासत में ले लिया. उसके पास से पुलिस ने 7.65 बोर के 01, .315 बोर के 01 और 12 बोर के 02 देशी कट्टा के साथ 2 जिंदा कारतूस बरामद किया. इस मामले में पुलिस दोनो आरोपियों को गिरफ्तार कर आगे की जांच में जुट गई है.

ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ABOUT THE AUTHOR

...view details