नई दिल्ली: दिल्ली हिंसा के मामले में पिंजरा तोड़ संगठन की सदस्य देवांगन कलीता की जाफराबाद में 23 फरवरी 2020 को नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ हुए प्रदर्शन के वीडियो फुटेज की कॉपी मांगने वाली याचिका पर ट्रायल कोर्ट नए सिरे से विचार कर सकता है. दिल्ली हाईकोर्ट के जस्टिस सुब्रमण्यम प्रसाद ने कहा कि ट्रायल कोर्ट ने भले ही वीडियो फुटेज की कॉपी मांगने वाली याचिका खारिज कर दी है लेकिन वो नए सिरे से इस मांग पर विचार कर सकती है.
हाईकोर्ट ने कहा कि ट्रायल कोर्ट ने जब कलीता की याचिका खारिज की थी उस समय जांच चल रही थी. अब चार्जशीट दाखिल की जा चुकी है और केस संज्ञान लेने के चरण में है. ऐसे में ट्रायल कोर्ट के समक्ष ये विकल्प खुला है कि अगर याचिका दोबारा दायर की जाती है तो वो उस पर विचार करे. सुनवाई के दौरान स्पेशल पब्लिक प्रोसिक्यूटर (Special Public Prosecutor) अमित महाजन ने कहा कि जांच अभी पूरी नहीं हुई है. अभी पूरक चार्जशीट दाखिल की जानी है.
पढ़ेंःकोर्ट के फैसले के बाद बोले राहुल- हमारी जीत हुई, पेगासस लोकतंत्र पर हमला