नई दिल्ली:बदरपुर महरौली सड़क पर डायवर्जन की वजह से लंबा जाम लग रहा है. दरअसल, एमबी रोड पर हमदर्द और खानपुर के बीच सड़क मरम्मत का कार्य चल रहा है, जिसकी वजह से ट्रैफिक को हमदर्द रेड लाइट से तारा अपार्टमेंट के तरफ डायवर्ट किया गया था. एमबी रोड पर तुगलकाबाद गांव से संगम विहार की तरफ एक से डेढ़ किलोमीटर लंबा जाम दिखा. लोग परेशान होते नजर आए.
सड़क मरम्मत की वजह से ट्रैफिक डायवर्ट, लगा लंबा जाम - diversion on badarpur mehrauli road
राजधानी में जाम की वजह से लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. गाड़ियां रेंगती हुई नजर आ रही हैं. ज्यादा जाम तुगलकाबाद गांव से संगम विहार के बीच देखने को मिला.
जाम के झाम में फंसे वाहन
इसके अलावा गुरु रविदास मार्ग पर भी जाम दिखा. गाड़ियां रेंगती हुई नजर आईं. एमबी रोड पर मेट्रो का भी निर्माण का कार्य चल रहा है. दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के द्वारा ट्वीट कर जानकारी दी गई थी कि हमदर्द और खानपुर के बीच सड़क मरम्मत का कार्य होने की वजह से हमदर्द और खानपुर के बीच एमबी रोड की ट्रैफिक बाधित रहेगी. लोग इस रास्ते का इस्तेमाल करने से बचें.
ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप