नई दिल्ली :देश में पेट्रोल और डीजल के दाम में पिछले कई दिनों से लगातार वृद्धी के बाद गुरुवार को लोगों को काफी राहत मिली. पेट्रोल और डीज़ल पर एक्साइज ड्यूटी में कमी की घोषणा के साथ ही लोग थोड़ा राहत महसूस कर रहे हैं. हालांकि अभी भी देख के कई शहरों में पेट्रोल के दाम 100 रुपये प्रति लीटर के पार हैं, तो डीजल के दाम भी कम हुए हैं. आज दिल्ली में भी आज पेट्रोल और डीजल के दाम स्थिर हैं. यहां पेट्रोल 104.01 रुपये प्रति लीटर तो डीजल 86.71 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है.
आज देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल का दाम ₹104.01 प्रति लीटर बिक रहा है. उत्तर प्रदेश में पेट्रोल ₹95.27 प्रति लीटर बिक रहा है, हरियाणा में पेट्रोल ₹96.2 प्रति लीटर बिक रहा है, जबकि राजस्थान में पेट्रोल ₹111.08 प्रति लीटर बिक रहा है.
वहीं, डीजल के दाम भी आज स्थिर है. दिल्ली में आज डीजल ₹86.71 प्रति लीटर बिक रहा है, उत्तर प्रदेश में ₹86.79 प्रति लीटर बिक रहा है, हरियाणा में ₹87.41 प्रति लीटर बिक रहा है और राजस्थान में ₹95.7 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है.