नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में बीते हफ्ते डेंगू के 3 नए मामले सामने आए हैं. मलेरिया और चिकनगुनिया का कोई नया मामला अभी सामने नहीं आया है. नगर निगम की साप्ताहिक रिपोर्ट में यह बात कही. इस साल अब तक मलेरिया का सिर्फ एक ही मामला दर्ज हुआ है.
ये भी पढ़ें:डेंगू से निपटने के लिए एमसीडी व दिल्ली सरकार विफल
मलेरिया और चिकनगुनिया कोई मामला नहीं
नगर निगम की साप्ताहिक रिपोर्ट में अधिकारियों ने बताया कि डेंगू के तीन नए मामलों में से एक मामला नॉर्थ एमसीडी का है, जबकि दो मामले अभी ट्रेस नहीं हो पाए हैं. राहत की बात है कि दिल्ली में इस साल चिकनगुनिया नहीं है. हालांकि इसके लिए सावधानी बरतने की बात कही गई है. साल 2021 में अब तक कुल 342 घरों में लार्वा पाया जा चुका है, जबकि 566 लोगों को लापरवाही के चलते नोटिस दिया जा चुका है. इसके अलावा 32 मामलों में कार्रवाई भी की जा चुकी है.
ये भी पढ़ें :नजफगढ़ से आया डेंगू का एक और मामला, राजधानी में अब तक कुल 2 मामले
गौरतलब है कि वेक्टर जनित बीमारियां दिल्ली के लिए बीते सालों में खतरनाक साबित हुई है. डेंगू के चलते पिछले साल एक व्यक्ति ने अपनी जान गवाई थी, जबकि कुल 1072 मामले दर्ज किए गए थे. वहीं मलेरिया के 228 कुल मामले सामने आए थे.