नई दिल्ली : बिंदापुर पुलिस (Bindapur Police) ने मोबाइल चोरी के मामले (mobile theft cases) में तीन रिसीवरों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान धनंजय, शबाना और लाली पासवान के रूप में हुई है. तीनों आरोपी दिल्ली के अलग-अलग इलके के रहने वाले है. आरोपियों के पास से एक-एक मोबाइल फोन बरामद किया गया है.
पुलिस (Delhi Police) के अनुसार, मोबाइल चोरी के इन मामलों में जांच में जुटी हेड कॉन्स्टेबल शेरसिंह, हेड कॉन्स्टेबल पप्पू और कॉन्स्टेबल सुमीत की टीम ने कॉल डिटेल और टेक्निकल सर्विलांस के आधार पर तीन आरोपियों को हिरासत में लिया. उसके पास से चोरी के तीन मोबाइल फोन बरामद किया है. फिलहाल पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है.
मोबाइल चोरी के मामलों में तीन आरोपी गिरफ्तार - mobile chori ke mamle mai teen aaropi girftar
दिल्ली पुलिस ने मोबाइल चोरी के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से एक-एक मोबाइल फोन बरामद किया गया है.
तीन आरोपी गिरफ्तार