नई दिल्ली: कोरोना महामारी के कारण लॉकडाउन के बाद से टैलेंट ग्रुप बेघर-बेसहारा गरीबों में राशन और खाना बांट रहा है. ये सिलसिला अनलॉक 3 में भी जारी है. इसी कड़ी में जामा मस्जिद के मीना बाजार में टैलेंट ग्रुप के सदस्यों ने गरीबों के बीच खाना बांटा. इस दौरान उनके हाथों को सेनिटाइज करने के साथ-साथ लोगों को मास्क भी दिए गए.
टैलेंट ग्रुप का मानवसेवा कार्य जारी, जामा मस्जिद पर बांटा खाना - delhi corona update
लॉकडाउन के बाद से लगातार टैलेंट ग्रुप बेघर-बेसहारा गरीबों में राशन और खाना बांट रहा है. जामा मस्जिद के मीना बाजार में टैलेंट ग्रुप के सदस्यों ने गरीबों के बीच खाना बांटा.
टैलेंट ग्रुप का मानवसेवा कार्य जारी, जामा मस्जिद पर बांटा खाना
अलग-अलग इलाकों में बांट रहे खाना
टैलेंट ग्रुप के अध्यक्ष इरशाद आलम खूबी ने बताया कि हमारा ग्रुप हर दिन अलग-अलग जगहों पर खाना बांट रहा है. नई दिल्ली रेलवे स्टेशन, जामा मस्जिद, लाल किला, रेड लाइट एरिया, चांदनी चौक, हर मंदिर और अलग-अलग दरगाहों पर इस सिलसिले को जारी रखा है. उन्होंने कहा कि टैलेंट ग्रुप ये काम लॉकडाउन के बाद से लगातार कर रहा है.