नई दिल्ली: पुलिस कंट्रोल रूम की पेट्रोलिंग टीम ने एक लड़की के अपहरण के शक में एक युवक को गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही उसके नाबालिग साथी को भी पूछताछ के लिए पकड़ा गया है. गिरफ्तार युवक की पहचान उपेंद्र के रूप में हुई है जो उत्तम नगर के शिव विहार जेजे कॉलोनी में रहता है.
नारायणा क्रॉसिंग पर पुलिस टीम ने पकड़ा
डीसीपी शरत कुमार सिन्हा के अनुसार एएसआई देवेंद्र कुमार और कॉन्स्टेबल दीपक कुमार नारायणा क्रॉसिंग पर पेट्रोलिंग कर रहे थे. इसी दौरान उन्होंने संदिग्ध हालत में स्कूटी पर जा रहे दो लड़कों को देखा, जिनके साथ एक लड़की भी थी. पेट्रोलिंग टीम ने उन्हें चेकिंग के लिए रोका और स्कूटी के कागजात मांगे. इसी दौरान एएसआई सुदेश भी मौके पर पहुंच गए.