नई दिल्ली: मेट्रो के चौथे फेज में चल रहे निर्माण कार्य के दौरान एक पिलर साइट सुपरवाइजर के ऊपर गिर गया. जिसके बाद सुपरवाइजर को तुरंत कश्मीरी गेट स्थित सुश्रुत ट्रामा सेंटर पहुंचाया गया लेकिन वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक की पहचान 44 वर्षीय दिलीप कुमार चौधरी के रूप में की गई है. जो बिहार के रहने वाले थे. हादसे के कारणों का पता लगाने की कोशिश पुलिस कर रही है.
खंभा गिरने से सुपरवाइजर की मौत
मामले की पुलिस कर रही जांच
डीएमआरसी के अनुसार मेट्रो के चौथे फेज में मजलिस पार्क से मौजपुर मेट्रो स्टेशन के बीच पिंक लाइन कॉरिडोर का निर्माण कार्य ठेकेदार द्वारा किया जा रहा है. इसमें तैनात एक सुपरवाइजर अपनी ड्यूटी जगतपुर गांव के पास कर रहा था. उसी दौरान अचानक एक खंभा उसके ऊपर गिर पड़ा, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है.
खंभा गिरने के चलते हुई मौत
डीएमआरसी सूत्रों के अनुसार हादसे में मरने वाला दिलीप कुमार चौधरी ठेकेदार के साथ साइट सुपरवाइजर के रूप में काम कर रहा था. यहां पर मेट्रो निर्माण कार्य के लिए बैरिकेड लगाए जा रहे हैं जिसके काम को वह संभाल रहा था. प्राथमिक जांच में यह पता चला है कि यह खंभा अपने आप उसके ऊपर गिरा. लेकिन इस पूरे मामले को लेकर पुलिस के साथ ही डीएमआरसी भी अपने स्तर पर छानबीन कर रही है.