दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

दिल्ली में बीजेपी की हार पर बोले बराला, कांग्रेस का मकसद बीजेपी को हराना था - दिल्ली विधानसभा चुनाव नतीजे

हरियाणा बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में हुई करारी हार का जिम्मेदार कांग्रेस को ठहराया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस का इतनी बड़ी पार्टी होने के बावजूद मकसद सिर्फ बीजेपी को हराना था. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने गेम खेलकर अंदरूनी खाते आप की मदद की है.

subhash barala
हरियाणा बीजेपी अध्यक्ष बराला

By

Published : Feb 11, 2020, 5:29 PM IST

नई दिल्ली/रोहतक: दिल्ली में आम आदमी पार्टी की प्रचंड जीत पर बौखलाए हरियाणा बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला का हैरान करने वाला बयान सामने आया है. दिल्ली में बीजेपी की हालत देखकर बराला ने कहा है कि अब दिल्ली की जनता और दिल्ली में बसने वाले लोगों को तय करना होगा कि भविष्य में वो कैसी दिल्ली चाहते हैं? उन्होंने दिल्ली में आई सीटों पर भी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि वो इन सीटों से संतुष्ट नही हो सकते.बराला ने बीजेपी की स्थिति के लिए को जिम्मेदार ठहराया है.

हरियाणा बीजेपी अध्यक्ष बराला

हरियाणा बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में हुई करारी हार का जिम्मेदार कांग्रेस को ठहराया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस का इतनी बड़ी पार्टी होने के बावजूद मकसद सिर्फ बीजेपी को हराना था. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने गेम खेलकर अंदरूनी खाते आप की ओर करने में मदद की है. सुभाष बराला ने कहा की दिल्ली में आई बीजेपी की सीटों से संतुष्ट नहीं हुआ जा सकता है, हालांकि सुभाष बराला ने कहा कि पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं ने मेहनत की जिसकी वजह से बीजेपी का वोट प्रतिशत बढ़ा है.

इसके अलावा सुभाष बराला की माने तो अब दिल्ली की जनता या दिल्ली में बसने वाले लोग या फिर दिल्ली में हर रोज काम पर आने वाले खुद ही तय कर लें कि उन्हें किस प्रकार की दिल्ली चाहिए. प्रदेश अध्यक्ष के पद पर आसीन सुभाष बराला के इस बयान को हैरान कर देने वाला भी माना जा सकता है. उन्होंने कहा कि दिल्ली के मतदाताओं को भी ये ध्यान रखकर चलना होगा कि वो दिल्ली के नेताओ के साथ-साथ किस तरह का विजन रखकर चलते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details