दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

Delhi University: 60 हज़ार से अधिक छात्रों ने लिया एडमिशन, सोमवार को जारी होगी स्पेशल कट ऑफ

दिल्ली विश्वविद्यालय में शैक्षणिक सत्र 2021 - 22 स्नातक का पाठ्यक्रम में दाखिले की प्रक्रिया चल रही है. स्नातक पाठ्यक्रम की 70 हज़ार सीट पर 60155 छात्र एडमिशन सुनिश्चित करा चुके हैं. वहीं, अब डीयू में अलग-अलग पाठ्यक्रमों में कुछ ही सीट खाली है. मालूम हो कि 25 अक्टूबर को स्पेशल कट ऑफ जारी की जाएगी. लेकिन स्पेशल कट ऑफ में एडमिशन लेने का सीमित अवसर ही होगा.

दिल्ली विश्वविद्यालय
दिल्ली विश्वविद्यालय

By

Published : Oct 23, 2021, 12:14 PM IST

Updated : Oct 23, 2021, 7:36 PM IST

नई दिल्ली: डीयू में एडमिशन के लिए स्पेशल कटऑफ 25 अक्टूबर को जारी की जाएगी. स्पेशल कट ऑफ के तहत छात्रों को कॉलेज बदलने का मौका नहीं होगा. स्पेशल कट ऑफ में मामूली गिरावट देखने को मिलेगी. इसके अलावा इसमें दाखिले का अवसर भी सीमित होगा. स्पेशल कट ऑफ में वह छात्र एडमिशन ले सकते हैं, जो किन्हीं कारणवश अब तक किसी कट ऑफ में निर्धारित अंक रहने के बावजूद एडमिशन ले नहीं पाए थे.

दिल्ली विश्वविद्यालय में एडमिशन के लिए 1,70696 छात्रों ने एडमिशन के लिए आवेदन किया है. वहीं, अब तक 60155 छात्र एडमिशन सुनिश्चित करा चुके हैं. जारी होने वाली अन्य कटऑफ में सामान्य श्रेणी के छात्रों के लिए बीए प्रोग्राम के कई पाठ्यक्रमों के साथ अंग्रेजी ऑनर्स, हिस्ट्री ऑनर्स, पॉलिटिकल साइंस ऑनर्स, मैथ्स ऑनर्स सहित कई पाठ्यक्रमों में मौके न के बराबर हैं. इसके अलावा आरक्षित श्रेणी के छात्रों के लिए भी दाखिले के अवसर काफी कम हैं.

इसे भी पढ़ें:DU : SOL स्नातक पाठ्यक्रम में कल से शुरू होगा एडमिशन



स्पेशल कट ऑफ 25 अक्टूबर को जारी की जाएगी. स्पेशल कट ऑफ के तहत छात्र 26 अक्टूबर से 28 अक्टूबर तक एडमिशन ले सकेंगे. वहीं फीस जमा करने के लिए छात्रों के पास 29 अक्टूबर शाम 5 बजे तक समय रहेगा.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिये डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

Last Updated : Oct 23, 2021, 7:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details