नई दिल्ली : राजधानी दिल्ली की पुलिस पूरे देश भर में अपनी तेजी और सतर्कता के लिए जानी जाती है. इसका एक बार फिर परिचय दिल्ली पुलिस ने दिया है. दरअसल उत्तर प्रदेश के रहने वाले आलोक कुमार सिंह ने दिल्ली पुलिस कमिश्नर के ट्विटर हैंडल पर ट्वीट करके उनसे सहायता मांगी थी. इसके बाद उन्हें दिल्ली पुलिस द्वारा सहायता पहुंचाई गई.
दिल्ली पुलिस से ट्विटर में मांगी मां के लिए सहायता, खाकी ने तुरंत की मदद - Delhi Police Commissioner Twitter handle
यह ट्विट 14 मई को आलोक कुमार सिंह ने किया था. इसके बाद दिल्ली पुलिस ने आलोक कुमार सिंह से फोन पर कॉन्टेक्ट कर पूरे मामले की जानकारी ली ओर उनकी मां को मूवमेंट पास भी जारी किया.
दवाई लेने आई थीं दिल्ली और लग गया लॉकडाउन
दरअसल आलोक कुमार सिंह ने ट्विट में लिखा था कि उनकी मां दिल्ली 21 मार्च को दवाई लेने आई थी. इसके बाद लॉकडाउन होने की वजह से उनकी मां राजधानी दिल्ली में ही फंस गईं. हालातों को देखते हुए आलोक कुमार सिंह ने ट्विटर के जरिए दिल्ली पुलिस कमिश्नर एसएन श्रीवास्तव से सहायता मांगी. इसके बाद पूरा मामला दिल्ली पुलिस ने संज्ञान में लिया और आलोक कुमार सिंह तक पूरी सहायता पहुंचाई गई और उनकी मां को मूवमेंट पास जारी किया गया. बहरहाल आलोक कुमार सिंह की मां को सकुशल अपने निवास स्थान जौनपुर उत्तर प्रदेश पहुंच चुकी है.