नई दिल्ली : राजधानी दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Indira Gandhi International Airport) पर कस्टम विभाग की टीम (Customs Department Team) ने सोने की तस्करी (Smuggling of Gold) के मामले में एक भारतीय यात्री को हवाई अड्डे से गिरफ्तार किया है. इसके पास से लगभग 53 लाख का सोना बरामद किया गया है.
इसके बारे में जानकारी देते हुए जॉइंट कमिश्नर कस्टम (Joint Commissioner Customs) ने बताया कि विदेश से फ्लाइट नम्बर SG-12 से आईजीआईए के टर्मिनल 3 पहुंचे एक भारतीय हवाई यात्री को स्पॉट प्रोफाइलिंग के आधार पर कस्टम की टीम ने जांच के लिए रोका तो सबके होश उड़ गए. उसकी और उसके लगेज की तलाशी में कस्टम की टीम ने 3 ऐसे गोल्ड बार बरामद किए, जिसमें 3-3 गोल्ड बार को जॉइंट करके 1 गोल्ड बार बनाया गया था. इसका कुल वजन 1166 ग्राम बताया जा रहा है और इसकी कीमत 52 लाख 86 हजार रुपये से ज्यादा बताई जा रही है.