नई दिल्ली: राजधानी में रिकॉर्ड तोड़ गर्मी के सामने बिजली के मीटर भी जवाब देने लगे हैं. 46 डिग्री सेल्सियस की गर्मी में वेस्ट दिल्ली के जनकपुरी के A3 ब्लॉक के एक घर में इलेक्ट्रिक मीटर में हुए शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई.
जनकपुरी: बिजली के मीटर में शॉर्ट सर्किट से लगी आग - दिल्ली जनकपुरी आग
इस घटना के बाद से आसपास के घरों में भी अफरा-तफरी का माहौल बन गया और सभी लोग अपने घर से बाहर निकल आए.
जनकपुरी: बिजली के मीटर में शॉर्ट सर्किट से लगी आग
कोई हताहत नहीं
आग लगने की सूचना मिलते ही तुरंत दमकल विभाग की एक गाड़ी मौके पर पहुंचकर आग बुझाने के कार्य में जुट गई. इस घटना में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है, क्योंकि घर के सभी लोग सुरक्षित बाहर निकल गए. लोगों से मिली जानकारी के अनुसार इस घटना के बाद तुरंत बिजली विभाग को फोन कर घर की बिजली कटवा दी गई थी.