नई दिल्ली:साउथ एमसीडी वेस्ट जोन के अधिकारी और कर्मचारी धरने पर बैठे हैं. आरोप है कि विकासपुरी इलाके की बीजेपी पार्षद सरिता जिंदल के पति ने वेस्ट जोन के डीसी राहुल सिंह के साथ बदसलूकी की, जिसके चलते साउथ एमसीडी वेस्ट जोन के दफ्तर में काम बंद कर दिया गया है.
जानकारी के अनुसार, बीते मंगलवार विकासपुरी इलाके की बीजेपी पार्षद सरिता जिंदल ने वेस्ट जोन के डीसी राहुल सिंह को इलाके में गुरुवार को आयोजित कार्यक्रम में साफ-सफाई की बात करने बुलाया था, जिसके बाद डीसी राहुल सिंह मौके पर पहुंच होने वाले कार्यकर्म का मुआयना किया. जहां पार्षद सरिता जिंदल के पति सुनील जिंदल से डीसी राहुल सिंह की किसी बात को लेकर बहस हो गई. इसके बाद सुनील जिंदल ने डीसी राहुल सिंह के साथ गाली गलौज की.
मामले की जानकारी मिलने पर जोन के अधिकारियों और कर्मचारी ने इसका विरोध करते हुए बुधवार को काम बंद कर धरना प्रदर्शन किया. एमसीएडी अधिकारियों का कहना है कि विकासपुरी में सारा काम पार्षद के तौर पर सरिता जिंदल के पति सुनील जिंदल ही करते है. उन्होंने बताया कि सुनील जिंदल ने इससे पूर्व भी कई एमसीएडी अधिकारी और कर्मचारियों से बदतमीजी की है.