दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

दिल्ली में कोरोना की वैक्सीन आने तक बंद रहेंगे स्कूल: मनीष सिसोदिया - दिल्ली शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने स्कूल खोलने के सभी संभावनाओं पर विराम लगा दिया है. उन्होंने कहा कि जब तक कोरोना की वैक्सीन नहीं आ जाती है, तब तक स्कूल बंद ही रहेंगे.

Schools will remain closed until the corona vaccine in Delhi
शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया

By

Published : Nov 26, 2020, 6:06 PM IST

नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली में कोरोना का संक्रमण लगातार तेजी से बढ़ रहा है. वहीं दिल्ली के उपमुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने स्कूल खोलने के सभी संभावनाओं पर विराम लगा दिया है. उन्होंने कहा कि जब तक कोरोना की वैक्सीन नहीं आ जाती है, तब तक स्कूल बंद ही रहेंगे.

दिल्ली में कोरोना की वैक्सीन आने तक बंद रहेंगे स्कूल: मनीष सिसोदिया
'स्कूल खोलने का फिलहाल सही समय नहीं'वहीं दिल्ली के शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि स्कूल खोलने का अभी फिलहाल सही समय नहीं है. उन्होंने कहा कि जब तक कोरोना की वैक्सीन नहीं आ जाती है. स्कूल तब तक बंद ही रहेंगे. साथ ही कहा कि वर्तमान की परिस्थिति को देखते हुए स्कूल खोलना मतलब बच्चों को खतरे में डालना है. इसके अलावा कहा कि वर्तमान की स्थिति में कोई भी अभिभावक अपने बच्चे को स्कूल भेजने के पक्ष में नहीं होगा.


मार्च से ही स्कूल बंद

मालूम हो कि केंद्र सरकार के द्वारा पिछले दिनों कोरोना वायरस को लेकर जारी किए गए गाइडलाइंस में कहा था कि स्कूल खोलने का निर्णय राज्य सरकार अपने स्तर पर कर सकते हैं. वहीं कोरोना के बढ़ते संक्रमण की वजह से मार्च से ही दिल्ली में स्कूल बच्चों के लिए बंद है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details