दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

हिंदी दिवस पर सफाई कर्मचारियों को किया गया सम्मानित - डिप्टी कमिश्नर सोनल स्वरूप

राजधानी दिल्ली के सीआर पार्क इलाके में आज हिंदी दिवस के अवसर पर साउथ एमसीडी जोन की तरफ से निगम के सफाई कर्मचारियों को पुरस्कृत किया गया. कार्यक्रम में साउथ एमसीडी जोन के चेयरमैन सुभाष बढ़ाना, डिप्टी कमिश्नर सोनल स्वरूप असिस्टेंट कमिश्नर मनीष मीणा ने निगम के सफाई कर्मचारियों को अपने हाथों से प्रमाण पत्र और गिफ्ट दिए.

कर्मचारियों को प्रमाण पत्र और गिफ्ट दिए गए
कर्मचारियों को प्रमाण पत्र और गिफ्ट दिए गए

By

Published : Sep 14, 2021, 10:57 PM IST

नई दिल्ली:साउथ एमसीडी जोन की तरफ से जोन के अंदर हर महीने सफाई करने वाले कर्मचारियों को सम्मानित किया जाता है, जो अपने वार्ड को साफ सुथरा व स्वच्छ रखते हैं. निगम की तरफ से प्रमाण पत्र और गिफ्ट दिए जाते हैं. साउथ एमसीडी जोन के चेयरमैन सुभाष बढ़ाना ने बताया कि आज हिंदी दिवस के उपलक्ष में यह कार्यक्रम रखा गया है और निगम के कई वार्डों के कर्मचारियों को यहां पर सम्मानित किया गया है, जो अपने क्षेत्र में साफ-सफाई को लेकर अच्छा कार्य कर रहे हैं.

कर्मचारियों को प्रमाण पत्र और गिफ्ट दिए गए

उन्होंने बताया कि निगम के 90 सफाई कर्मियों को आज यहां पर सम्मानित किया गया है और उन्हें सर्टिफिकेट भी दिया गया है. इसी तरह निगम में लगातार हर महीने सफाई कर्मचारियों को सम्मानित किया जाता है, ताकि काम को लेकर उनका मनोबल बढ़े.

उन्होंने कहा कि आज दिल्ली के अंदर हर जगह पर हमारे सफाईकर्मी पूरी तरह से लोगों की सेवा करने के लिए मुस्तैद रहते हैं. गली-गली जाकर गलियों को साफ सुथरा करते हैं और आज के दौर में महामारी के इस वक्त सबसे ज्यादा जो सेवा की है, वह हमारे निगम के सफाई कर्मचारियों ने की है. महामारी में जहां लोग दूर भाग रहे थे वही वहीं सफाई कर्मचारियों ने अपनी मेहनत से क्षेत्र में और अपने वार्ड को साफ सुथरा रखा.

यही उनकी मेहनत है और इसी का आज हम उन्हें सम्मान दे रहे हैं. लगातार एमसीडी की तरफ से निगमों के अंदर अपने अपने वार्ड में अव्वल आने वाले सफाई कर्मचारियों को हर महीने सम्मानित किया जाएगा.

इसे भी पढ़ें:डेंगू रोकने में फेल साउथ एमसीडी फिर भी मेयर ने थपथपाई अपनी पीठ

इसे भी पढ़ें:NDMC कन्वेंशन सेंटर में हिंदी दिवस समारोह, सुषमा स्वराज को किया याद

ABOUT THE AUTHOR

...view details