नई दिल्ली: अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर हरिनगर वार्ड में आम्रपाली कल्चरल फाउंडेशन की ओर से योग शिविर का आयोजन किया गया. इस दौरान बदरपुर विधानसभा क्षेत्र से विधायक और नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी के साथ-साथ मेयर अनामिका सिंह भी मौजूद रहीं.
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस: रामवीर सिंह बिधूड़ी और मेयर ने लोगों को किया जागरुक
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर एक दिवसीय योग शिविर का आयोजन किया गया. इस दौरान नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी और दक्षिणी दिल्ली नगर निगम की मेयर अनामिका सिंह ने लोगों को जागरुक किया.
एक दिवसीय योग शिविर में नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी और दक्षिणी दिल्ली नगर निगम की मेयर अनामिक सिंह ने लोगों को मास्क, सैनेटाइजर और काढ़ा बांटा. वहीं लोगों को कोरोना के प्रति जागरुक किया. रामवीर सिंह बिधूड़ी ने कहा कि रोजाना योग करने से शरीर का इम्यूनिटी सिस्टम मजबूत होता है. योग करने से कोरोना से बचा जा सकता है.
शिविर में प्रशिक्षुओं ने अलग-अलग योग क्रिया की जानकारी दी. साथ ही ये भी बताया कि किस योग क्रिया से क्या फायदा होता है. कार्यक्रम के दौरान आम्रपाली कल्चरल फाउंडेशन के प्रेसिडेंट अवधेश सिंह, जनरल सेक्रेटरी अरुण सिंह, संस्था सलाहकार मिथिलेश सिंह, नवल किशोर और केएन झा समेत सैकड़ों लोग उपस्थित रहे.