दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

जामिया में ऑनलाइन प्लेसमेंट की तैयारी, VC ने जारी किए आदेश - छात्रों को ऑनलाइन मिलेंगी नौकरियां

जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी की कुलपति प्रोफेसर नजमा अख्तर ने प्लेसमेंट सेल को ऑनलाइन प्लेसमेंट ड्राइव के लिए तैयार रहने का निर्देश दिया है. बता दें कि प्लेसमेंट के पहले चरण की शुरुआत कोरोना महामारी से पहले ही हो गई थी इसमें 52 कंपनियों ने 257 छात्रों को नौकरी के ऑफर दिए थे.

Preparation for online placement in Jamia Millia Islamia university in delhi
ऑनलाइन प्लेसमेंट की तैयारी

By

Published : May 13, 2020, 7:55 AM IST

Updated : May 13, 2020, 12:16 PM IST

नई दिल्ली: कोरोना वायरस महामारी के चलते देशभर में लॉकडाउन 3.0 चला हुआ है. वहीं इस दौरान जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रोफेसर नजमा अख्तर ने प्लेसमेंट सेल को ऑनलाइन प्लेसमेंट ड्राइव के लिए तैयार रहने का निर्देश दिया है.

ऑनलाइन प्लेसमेंट की तैयारी

बता दें कि कुलपति प्रोफेसर नजमा अख्तर ने जामिया की छात्र प्लेसमेंट समितियों के साथ विभिन्न विभागों के शिक्षक प्लेसमेंट समन्वयक के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक की.

मालूम हो कि हाल ही में विश्वविद्यालय प्लेसमेंट सेल ने प्रशिक्षण और प्लेसमेंट प्रक्रिया के लिए एक ऑटोमेशन प्लेटफॉर्म बनाया है और ऑनलाइन प्लेसमेंट ड्राइव के लिए वह अपने पोर्टल के साथ तैयार है.

बता दें कि जामिया मिल्लिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी ने प्लेसमेंट के अपने पहले चरण की शुरुआत कोरोना वायरस महामारी से पहले कर दी थी. इसमें 52 कंपनियों ने पोस्ट ग्रेजुएशन, ग्रेजुएशन और डिप्लोमा पाठ्यक्रमों के 257 छात्रों को नौकरी के ऑफर दिए जिसमें माइक्रोसॉफ्ट इंडिया ने बीटेक फर्स्ट ईयर के छात्र बत्रा को 41 लाख रुपए का वार्षिक वेतन की प्री प्लेसमेंट और बीटेक की छात्रा आभा अग्रवाल को प्रतिमाह 80 हजार की स्थाई पेमेंट के साथ इंटर्नशिप की पेशकश की.

कंपनियों के साथ प्लेसमेंट की बातचीत जारी

बता दें कि लॉकडाउन के दौरान जामिया का प्लेसमेंट सेल इंटर्नशिप और नौकरियों के लिए ऑनलाइन प्लेसमेंट के लिए कई कंपनियों के साथ बात कर रहा है. इसमें अमेजॉन, कनेक्ट टू सर्वे, एनआईआईटी लिमिटेड, सैमसंग डिस्पले जैसी कई कंपनियां शामिल हैं.

Last Updated : May 13, 2020, 12:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details